
प्रमोद रंजन, सीवान
सीवान सदर अस्पताल में मंगलवार को एक बेखौफ बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस गोलीबारी में दादी का इलाज कराने आए नौतन थाना क्षेत्र के खिलपुर निवासी आलोक तिवारी को गोली लग गई. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.


एक युवक को लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार एक हथियारबंद बदमाश सदर अस्पताल के कैंपस में घुसकर महिला वार्ड के टॉयलेट में चला गया था, जहां अस्पताल के गार्ड ने उसे देखा और उसे पकड़ने का प्रयास किया. गार्ड ने उसे डंडे से मारा जिसके बाद अपराधी बाहर की तरफ गोली फायरिंग करते हुए भाग गया. इसी क्रम में अस्पताल परिसर में गोली युवक के कंधा और कमर में लगी, जिसका इलाज चल रहा है. गोली चलाने वाले अपराधी की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी नौशाद आलम के पुत्र अरबाज आलम के रूप में हुई है. वो अपनी दादी का इलाज कराने आया था.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची. वहीं गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया गया. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी शराब के नशे में धुत था. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. वही सदर अस्पताल में सुरक्षा में तैनात गार्ड सीताराम ने बताया कि वो गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में देखा कि एक आदमी हाथ में पिस्टल लेकर खुलेआम घूम रहा है.


अपराधी ने गार्ड पर ही फायरिंग
गार्ड सीताराम ने बताया कि जब उन्होंने युवक का पीछा किया तो अपराधी ने गार्ड पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद गार्ड ने डंडा चलाकर अपराधी को मारा तब वो गिर गया. इसके बाद फिर उठ कर फायरिंग करते हुए वो भागने लगा. इसी क्रम में वो गोली आलोक तिवारी को भी लग गई. फिर गेट पर खड़े गार्ड ने मिलकर उस आरोपी को पकड़ लिया.
गौरतलब है कि सिवान गोपालगंज का 2 लाख का इनामी अपराधी कुख्यात सद्दाम हुसैन ने आज कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच के लिए सिवान सदर अस्पताल में लाया गया था. सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच चल रही थी, इसी क्रम में हथियार लेकर एक बदमाश अस्पताल में खुलेआम घूम रहा था. पुलिस इस एंगल की जांच कर रही है कि कहीं यह अपराधी सद्दाम हुसैन को मारने तो नहीं आया था.