
पटना
बिहार के डिप्टी सीएम सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आम लोगों को उनकी मांग के अनुरूप बालू उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस संबंध में विभाग के पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
इन सरकारी नंबरों पर करें संपर्क
मंत्री ने कहा कि यदि किसी को बालू प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है तो वह विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर -0612-2215360 एवं मोबाइल -9472238821 पर संपर्क कर बालू प्राप्त कर सकता है। फोन करने के बाद आपके दरवाजे तक बालू पहुंच जाएगा।
बालू मित्र पोर्टल की व्यवस्था भी जल्द: डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोगों को बालू सुगमता से मिले इसके लिए खनन निगम के माध्यम से भी बालू की आपूर्ति के विकल्प पर विचार हो रहा है। बालू मित्र पोर्टल की व्यवस्था भी बहुत जल्द प्रचालन में आ जाएगी। जिससे बालू के अवैध खनन, बिक्री और कालाबाजारी पर अंकुश लगाते हुए मांग के अनुरूप बालू उपलब्ध कराने में सफलता मिलेगी।



बालू मित्र पोर्टल बनाने के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) का सहयोग भी लिया गया है। एनआइसी की बालू मित्र पोर्टल बना रहा है। सूत्रों की माने तो इस पोर्टल पर जिलों में बालू की उपलब्धता के साथ ही उसकी कीमतें भी दर्ज होंगी।
ट्रांजिट परमिट की व्यवस्था की जा रही
मंत्री ने कहा कि विभाग अन्य राज्य से बिहार आने वाले खनिजों के विपणन की व्यवस्था को सुचारु और सुसंगत बनाने में जुटा है। इसके लिए ट्रांजिट परमिट की व्यवस्था की जा रही है। विभाग की तैयारियों को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि अंतरराज्यीय ट्रांजिट पास की व्यवस्था शीघ्र प्रभावी कर दी जाएगी।
पोर्टल पर गुणवत्ता देखकर मनचाहा बालू खरीद सकेंगे



बालू की ऑनलाइन खरीद का इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर बालू की गुणवत्ता देखकर उसकी आनलाइन बुकिंग कर सकेगा।
विभाग ने बालू मित्र पोर्टल के जरिये सफेद और पीली दोनों किस्म की बालू की बिक्री का निर्णय किया है। बालू की आन लाइन बिक्री के बाद इसे डिलीवरी कराने की जिम्मेदारी भी विभाग की होगी। लेकिन, इसके लिए खरीदार को परिवहन की कीमत चुकानी होगी। बता दें कि कभी-कभी बिहार में बालू की किल्लतों का सामना करना पड़ता है।
