नीम करोली बाबा….जहां जाने के बाद मिलती है कृपा

नीम करोली बाबा भारत के एक प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु थे. वे बजरंगबली के परम भक्त थे. अनुयायी उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते थे. वह हमेशा अपने भक्तों को सद्मार्ग के रास्ते पर चलने के लिए कहते थे. वे हमेशा प्रेम, विश्वास और हर जीवों के प्रति दया का भाव रखने के उपदेश देते थे. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में उनका आश्रम स्थित है, जो कि कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. उनके दिए उपदेश व्यक्ति को जीवन की नई दिशा देने का काम करता है, जो व्यक्ति बाबा के उपदेशों को अपने जीवन में अनुसरण करता है, वह हर मुश्किल परिस्थिति से आसानी से निकल सकता है. उन्होंने अपने उपदेश में धन को लेकर भी कई बातें बताई हैं, जो व्यक्ति नीम करोली बाबा की इन बातों को अपना लेता है उसके घर में पैसों की कभी कमी नहीं होती है. ये बातें व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बदलकर रख देती है.

नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को धन खर्च करना आना चाहिए. बिना वजह के पैसों को नहीं खर्च करना चाहिए. जो व्यक्ति बेवजह धन खर्च करता है, वह कभी अमीर नहीं हो पाता है. ऐसे में नीम करोली बाबा की इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति को दिखावा नहीं करना चाहिए, क्योंकि व्यक्ति दिखावे के कारण अपनी कमाई को फिजूल में उड़ाता है. यह आदत व्यक्ति को बर्बादी की ओर ले जाती है. ऐसे में व्यक्ति को इस आदत का जितना जल्दी हो सके त्याग कर देना चाहिए.
नीम करोली बाबा कहते थे कि व्यक्ति को फिजूल खर्च करने के बजाय बचत की आदत अपनानी चाहिए. जिन लोगों में बचत की भावना होती है, उन पर माता लक्ष्मी की खास कृपा बनी रहती है. उन पर माता लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं.
नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को धन की उपयोगिता के बारे में समझना चाहिए. व्यक्ति को हमेशा उपयोगिता के आधार पर ही धन खर्च करने चाहिए. इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि धन हमेशा सही जगह पर खर्च हो.

Related Posts

होलिका दहन 2025 पर सही समय और इस विधि से करें पूजा, मिलेगा विशेष लाभ

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन होता है। इस बार 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन…

बाबा गरीबनाथ का महाश्रृंगार कर फूलो से होली खेली

सनातन सेवार्थ ने फूलो से खेली बाबा गरीबनाथ संग होली बाबा गरीबनाथ ने खेली फूलो से होली गौरा संग होली भोलेनाथ खेलते बोलो सा रा रा रा मुज़फ़्फ़रपुर सनातन सेवार्थ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *