
पटना
रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “ये महिला को अस्थायी मुख्यमंत्री बनाते थे और आज स्थायी मुख्यमंत्री बनाकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया गया है.” उन्होंने कहा कि दिल्ली हमने जीत लिया है अब बिहार की बारी है।
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में इस साल होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.


बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मीडिया से कहा है कि दिल्ली हमने जीत लिया है और अब बिहार जीतने के बारी है.
उन्होंने कहा, “मोदी जी की राजनीति पर लोगों को विश्वास है और धोखाधड़ी की राजनीति का अंत हुआ है. ये जो लोग चेहरा बदल कर आते थे सभी बाहर हो गए.”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली जीत हमारी है और अब बिहार की बारी है. बिहार के लोगों को भी मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है.”

