भागलपुर में 13 जिलों के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, SPG के हवाले सभास्थल; मंगल पांडेय  कर रहे कैम्प

भागलपुर

आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारी को लेकर कटिहार दौरा के क्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टनटन ठाकुर के सिरसा स्थित आवास पर पहुंचें। वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों से कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हजारों की संख्या में कटिहार के लोग प्रधानमंत्री की भागलपुर में प्रस्तावित रैली में भाग लें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 24 फरवरी की रैली अद्वितीय होगी। लाखों किसान रैली में भाग लेंगें। इस अवसर पर सरपंच संघ कटिहार जिलाध्यक्ष दिनेश मोहन ठाकुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने मंत्री से कहा कि पंच सरपंच संघ के सैकड़ों लोग कटिहार से भागलपुर जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी उर्फ गब्बर गोस्वामी, जदयू नेता सज्जन राय, विनोद सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी भागलपुर दौरे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम को लेकर एनडीए गठबंधन के सभी नेता जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में बिहार के कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए नेताओं के साथ बैठक की और सभी से 24 फरवरी को भागलपुर में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

पीएम मोदी जारी करेंगे किसानों के लिए 19वीं किस्त

मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 9 करोड़ 80 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत लगभग 22,000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे भेजी जाएगी। बिहार के 82 लाख किसानों को भी इस दिन किस्त का लाभ मिलेगा, जिससे उनके जीवन में आर्थिक मजबूती आएगी।

बिहार में हो रहा ऐतिहासिक कार्यक्रम

मंगल पांडेय ने कहा कि 24 फरवरी को बिहार की धरती पर एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में, देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इस योजना के तहत किसानों को 3.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है, जो सरकार की किसान हितैषी नीतियों को दर्शाता है।

बजट में किसानों के लिए बड़ी सौगात

केंद्रीय बजट पर बोलते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं- केवाईसी के माध्यम से किसानों को मिलने वाला ऋण 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया। मखाना बोर्ड का गठन किया गया, जिससे मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र के किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से किसानों की आय बढ़ेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।

बता दे कि बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। एक दिन पहले इसके लिए एसपीजी की टीम भागलपुर पहुंची और शुक्रवार से पीएम के सभास्थल हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा की तैयारी में लग चुकी है। सुबह हवाई अड्डा मैदान का जायजा लेने के लिए आई एसपीजी की टीम ने निरीक्षण किया। एआईजी शिव कुमार झा ने भागलपुर के आईजी विवेक कुमार, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत आदि के साथ बैठक की।

इसके अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो के असिस्टेंट डायरेक्टर और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से भी बिंदुवार जानकारी ली। केंद्रीय अधिकारियों ने मंच और पंडाल को भी देखा। प्रधानमंत्री भागलपुर में किसान जनसभा करेंगे। इसके लिए 13 जिलों के किसानों को भागलपुर आने का आमंत्रण दिया गया है। पीएम भागलपुर की सभा से ही देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा भागलपुर सहित बिहार के लिए कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। इसके लिए पीएमओ, बिहार से सीएम सेक्रेटेरिएट और जिला मुख्यालय के अफसर लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

Related Posts

बिहार के मुंगेर में दरोगा का मर्डर, इलाज के दौरान मौत

मुंगेर अररिया के बाद अब बिहार के मुंगेर में एक दारोगा की तेज धार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक कांड को तब अंजाम दिया गया…

ममता के खिलाफ बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में दिल्ली वाला  दांव चला

कोलकाता बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में दिल्ली वाला वह दांव चल दिया है, जिसके जरिए उसने अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी थी. दरअसल, दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *