
प्रमोद/सीवान
सिवान- जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में आज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय का समारोह पूर्वक उद्घाटन संपन्न हो गया। न्यायालय का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं सिवान के इंस्पेक्टिंग जज खातिम राजा तथा पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉक्टर अंशुमान ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए न्यायाधीशो ने कहा कि महाराजगंज के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है अनुमंडलीय सीमा के अंतर्गत आने वाले सिविल के मामलों की यहां सुनवाई होगी उन्होंने कहा कि न्याय की प्रक्रिया तभी सहज उपलब्ध हो पाती है जब न्यायाधीश और अधिवक्ता उसे साथ मिलकर निष्पादन करते हैं। इस मौके पर विधि विभाग बिहार के विशेष सचिव वैष्णो शंकर मेहरोत्रा प्रधान जिला न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह जिला जज 2 नरेंद्र कुमार जिला जज 5 उमाशंकर सिंह जिला जज 6 प्रतिभा सिंह जिला जज 9 राजीव द्विवेदी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मनीष राय, न्यायिक दंडाधिकारी कोमल शांडिल, जिला पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता एव बड़ी संख्या में अधिवक्ता एव स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसके पूर्व पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हातिम राजा एवं डॉक्टर अंशुमान द्वारा न्यायालय परिसर में स्थापित लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से शुरू हुआ। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के आज शुरुआत होने के साथ ही वर्षो से इस क्षेत्र के लोगों द्वारा न्यायालय स्थापना की मांग आज पूरी हो गई। आज पूरे अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना पर खुशी का माहौल देखा जा रहा है।


