
प्रमोद/सीवान
महाराजगंज (सीवान) विद्यालय में शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर संस्कार भी देने का कार्य करें तभी बच्चे संस्कृत होकर देश के विकास में अपना योगदान कर सकते हैं उक्त बातें महाराज उनके सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आज बच्चों के स्कूल लर्निंग विग्स के उद्घाटन के समय कही। सांसद ने स्कूल का उदघाटन फीता काटकर किया। सांसद ने कहा कि हम अगर बच्चो को डैडी मम्मी की शिक्षा देते है तो उन्हें माता-पिता का भी ज्ञान होना चाहिये।
आज के माहौल में बच्चो संस्कारित करना विद्यालयों एवं शिक्षकों की हम जिम्मेदारी है सांसद सिकरीवाल का स्वागत स्कूल के डायरेक्टर श्याम सुंदर ठाकुर ने फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर किया ।इस मौके पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
