लालू जी को मोतियाविन्द की है बीमारी : भाजपा अध्यक्ष

समस्तीपुर

बिहार में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 माह से ज्यादा का समय बचा है. लेकिन बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन अभी से चुनावी मोड में नजर आ रहा है. वह बिहार के कई शहरों में लगातार कैंप कर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवें चरण की शुरुआत गुरुवार को समस्तीपुर से हुई. समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष और नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आंख की रोशनी समाप्त हो गई है, उन्हें बिहार का विकास नहीं दिखता है. पटना में आंख के कई अस्पताल हैं, उन्हें इलाज कराना चाहिए.

बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका: दिलीप जायसवाल
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. एनडीए की चट्टानी एकता तो है ही, अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में भी चट्टानी एकता दिखाई देने लगी है। आगामी चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनेगी. इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यही जज्बा आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम का उद्घोष है. यह जज्बा प्रदेश के लिए गलत भी नहीं है. एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और उत्साह से बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी.

बिहार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही: BJP अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में महिलाओं के सशक्तीकरण को नई उड़ान मिल रही है. आज बिहार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। कल बिहार की महिलाएं जहां सुरक्षा की बात करती थीं, आज पुलिस विभाग में पहुंचकर महिलाएं राज्य के लोगों को सुरक्षित कर रही हैं। आज महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मुख्य कड़ी बन गई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जब जंगलराज वालों से प्रदेश को मुक्त किया था, तब उन्होंने कई सपने देखे थे, आज उन्हीं सपनों को एनडीए की सरकार पूरा कर रही है.

विपक्ष का पाप उसे छोड़ने वाला नहीं: जदयू
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को भी अब समझ लेना चाहिए कि वे कुछ भी कर लें, उनका बिहार के प्रति किया गया ‘पाप’ उन्हें नहीं छोड़ने वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर हुए विकास की चर्चा आज देश में हो रही है. बिहार ‘विकसित प्रदेश’ बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र सरकार से मिल रही मदद से बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ चुकी है.

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *