
प्रमोद/सीवान
सीवान में शराब लदी स्कॉर्पियो ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कॉर्पियो और पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार दोनों शराब तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए है।गिरफ्तार दोनों घायलों का पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्कॉर्पियो से करीब 3 लाख का विदेशी शराब जब्त किया गया है।घटना गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद चौक के समीप की है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस टीम गस्ती कर रही थी तभी तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो आ रही थी। पुलिस टीम ने जब स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया तो चालक पुलिस वाहन में टक्कर मारते हुए भागने लगा।वहीं कुछ दूर पर ही स्कॉर्पियो दुकान और बिजली के खंभे में टकरा गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार दोनों घायल शराब तस्करों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।जहां दोनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।इस घटना में स्कॉर्पियो और पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए है और एक दुकान भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो से करीब 3 लाख रुपए के विदेशी शराब को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो और शराब को जब्त कर शराब माफिया की पहचान करने में जुटी हुई है।



