आखिर ममता बनर्जी ने हिंदुओं के बहाने बीजेपी को घेरने की रणनीति क्यों बनाई

संतोष राज पाण्डेय,कोलकाता

आखिर ममता बनर्जी ने हिंदुओं के बहाने बीजेपी को घेरने की रणनीति क्यों बनाई है… तो इसे ऐसे समझिए। एक आंकड़े के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में तकरीबन 70 फीसदी हिंदू वोटर हैं। जबकि, 30 फीसदी के करीब मुस्लिम मतदाता हैं। बांग्लादेश सीमा से लगे राज्य के जिलों में मुस्लिमों की आबादी बहुतायत में है। मुर्शिदाबाद, मालदा और उत्तर दिनाजपुर में तो इस तबके के लोगों की आबादी कुल आबादी की आधी या उससे ज्यादा है। इनके अलावा दक्षिण और उत्तर 24-परगना जिलों में भी इनका अच्छा-खासा असर है।

विधानसभा की 294 सीटों में से करीबन 100 से 110 सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक भूमिका में हैं। इस 30 फीसदी मुस्लिम वोटर को टीएमसी का वोटबैंक माना जाता है, जबकि, हिंदुओं का एक बड़ा तबका भी ममता की टीएमसी को वोट करता है। लेकिन, अबकी बार बीजेपी हिंदू वोटरों को एकजुट कर अपने पाले में करने की कोशिश में हैं।

—विज्ञापन—

मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं

बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी बंगाल में हिंदुओं को एकजुट कर अपने पाले में करने के लिए यहां तक कह रहे हैं कि बीजेपी को प्रदेश में मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है। हालांकि, बीजेपी की ओर से यही दावा यानी 200 पार का नारा बीते यानी 2021 के विधानसभा चुनाव में भी दिया गया था। लेकिन, उस चुनाव में बीजेपी को सत्ता नसीब नहीं हुई थी। यही वजह है कि बीजेपी अबकी बार नए सिरे और पूरी ताकत के साथ अभी से बंगाल के सियासी युद्ध में अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी की राह में फिर में ममता बनर्जी खड़ी हो गई हैं।

हिंदू कार्ड कितना कामयाब?

दरअसल, ममता बनर्जी ये बखूबी जानती हैं कि उनका वोटबैंक क्या है। वही, बीजेपी भी इस बार इस कोशिश में है कि किसी भी तरह से बंगाल में हिंदू वोटरों को एकजुट कर ममता बनर्जी के खिलाफ किया जाए, जिससे बीजेपी का वोट शेयर तो बढ़ेगा ही साथ ही बीजेपी की सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सके और इतनी सीट आ जाए, जिससे बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज हो सके और बीजेपी की इसी कोशिश को फेल करने में ममता बनर्जी जुट गई हैं। इतना ही नहीं, ममता बनर्जी ने बंगाल के वोटर लिस्ट में बाहरियों का नाम जोड़ने का मुद्दा उठाकर भी बीजेपी को कठघरे में खडा़ किया है।

वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम जोड़ रही बीजेपी

ममता बनर्जी का आरोप है कि बीजेपी ने जिस तरह वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में जीत हासिल की है। उसी तरह की गड़बड़ी बंगाल में भी कर रही है। बीजेपी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और बिहार के लोगों का बंगाल के वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम जोड़ रही है। उन्होंने मंच से एक लिस्ट लहराते हुए यहां तक दावा किया है कि ये फर्जी वोटरों की लिस्ट है। बीजेपी पर इस तरह के फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी है कि ये महाराष्ट्र या फिर दिल्ली नहीं है। अगर, सुधार नहीं किया तो वे चुनाव आयोग के सामने धरने पर बैठ जाएंगी।

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *