राज्य की कृषि, महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता, अवसंरचना, ‘क्लीन और ग्रीन’ विकास पहलों के लिए इस बजट को याद किया जाएगा : विजय सिन्हा

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के वर्ष 2025-26 के बजट को ‘विकास की निरंतरता’ का बजट करार दिया । उन्होंने कहा कि राज्य के बजट में विकसित बिहार बनाने का ‘विजन’ और ‘विश्वास’ दोनों नजर आता है ।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ के बजट आकार के साथ इसबार के बजट में पिछले साल की तुलना में 38 हजार 100 करोड़ से ज़्यादा की वृद्धि हुई है । 2005 में जब पहली बार NDA की सरकार बनी थी उस समय से राज्य के बजट में 11 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है । साथ ही इस बार के बजट में हमारी डबल इंजन की सरकार ने वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की प्रगति का भी रोडमैप सामने रखा है । राज्य की कृषि, महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता, अवसंरचना, ‘क्लीन और ग्रीन’ विकास पहलों के लिए इस बजट को याद किया जाएगा ।

विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि बजट सतत कृषि के साथ-साथ कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के मजबूत प्रयास हुए हैं । बाजार समिति के आधुनिकीकरण, ब्लॉक स्तर पर कोल्डस्टोरेज के विकास से कृषि आय में गुणात्मक वृद्धि होगी । राज्य में सब्जी उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं । ऐसे में VEGFED (वेजफेड) के माध्यम से ‘तरकारी सुधा’ की पहल एक परिवर्तनकारी कदम साबित होगा । इसी तरह महिला हाट , औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, बायोफ्यूल उत्पादन प्रोत्साहन नीति और खाद्य प्रसंस्करण नीति जैसे कार्यक्रम विकसित बिहार के आधारस्तंभ साबित होंगे । इस बजट में ‘बिहार ग्रीन डेवलपमेंट फंड’ की घोषणा को भविष्य की चुनौतियों को अवसर में बदलने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम माना जा सकता है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा राज्य मानव संसाधन की प्रचुरता वाला राज्य है । ऐसे में उद्यमिता विकास संस्थान का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में उन्नयन, देश के चयनित शहरों में माइग्रेशन कौन्सिलिंग सेंटर की स्थापना, पीपीपी पर आधारित मेडिकल कॉलेज के निर्माण, फार्मास्युटिकल क्षेत्र को बढ़ावा देने के नीतिगत प्रयासों से हमारी श्रमशक्ति की गुणवत्ता और गतिशीलता दोनों पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा । कुल मिलाकर कहें तो यह बजट हमारे प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के विकसित राष्ट्र और विकसित राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय बजट है ।

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *