किसी की औकात नहीं है, जो हमें हटा दे : विजय सिन्हा

पटना

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के पथ निर्माण विभाग से हटने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी की औकात नहीं है, जो उनको हटा दे। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का विभाग बदला गया है। डिप्टी सीएम से पथ निर्माण विभाग को वापस लेकर नितिन नवीन को दिया गया है। इसकी जगह विजय सिन्हा को कृषि विभाग का प्रभार मिला है। डिप्टी सीएम के पास खनन विभाग की भी जिम्मेदारी है।

किसी की औकात नहीं है, जो हमें हटा दे- सिन्हा

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से जब पूछा गया कि आप इस कंपनी के ऊपर कार्रवाई कर रहे थे, इसलिए पथ निर्माण विभाग छीन लिया गया। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा- “किसी की औकात नहीं है, जो हमें हटा दे।” उनके दिए गए आदेश को कोई बदल नहीं सकता है।

पुल गिरने पर कंपनी पर कार्रवाई

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग को छोड़ने से ठीक पहले बड़ी कंपनी एस पी सिंगला के खिलाफ कार्रवाई की है। बिहार में कई बड़े प्रोजेक्ट्स इसी कंपनी को लम्बे समय से मिलते रहे हैं। इसी कंपनी द्वारा बनाया जा रहा पुल अगवानी मे गिर गया था। विजय सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग से हटाए जाने के पहले अगवानी घाट पुल गिरने के मामले में संबंधित दो इंजीनियरों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

कब तक नहीं मिलेगा अगला टेंडर?

विजय सिन्हा की तरफ से कंपनी को डिबार किये जाने के बाद अब अगवानी पुल के बनने तक इस कंपनी को कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं मिल सकता। विजय सिन्हा ने बताया कि अगवानी घाट पुल की फाइल देने में खेल किया जा रहा था। कई दिनों तक फाइल नहीं मिली। सीएम नीतीश ने भी इस मामले में कार्रवाई का आदेश दे दिया था। विजय सिन्हा ने कहा कि एसपी सिंगला कंपनी जब तक अगवानी घाट पुल का निर्माण नहीं करती है, उसे तब तक कोई और टेंडर नहीं मिलेगा।

Related Posts

मुज़फ़्फ़रपुर समेत प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी रंजन कुमार ने

मुज़फ़्फ़रपुर देश भर में होली को लेकर धूम है. इस बीच राजनीतिक गलियारे से बधाई भरे संदेश भी आ रहे हैं. बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता…

यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई , लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द होंगे : संजय अग्रवाल

संतोष राज पाण्डेय,पटना राज्य में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों पर परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। अप्रैल 2024 से अब तक, पुलिस/ यातायात पुलिस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *