बजट सत्र छोड़ बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अमित शाह से मिलने पहुंचे

पटना

बिहार विधानसभा में बजट सत्र का आज 5 वां दिन है। बजट सत्र छोड़ बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा दिल्ली रवाना हो गये। गुरुवार 6 मार्च को वो केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गये। बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद विजय सिन्हा ने अमित शाह से पहली मुलाकात की। 

वैसे तो विजय सिन्हा इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात के मायने कुछ और निकाले जा रहे हैं। इस मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है जो आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी। 

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अमित शाह से मुलाकात का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेह, सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस दौरान बिहार के विकास से जुड़े  विषयों पर भी सार्थक परिचर्चा हुई । #AmitShah

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भले ही इसे शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं लेकिन लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही है। लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर क्या मजबूरी थी कि विजय सिन्हा बजट सत्र छोड़कर अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गये। जबकि इस वक्त उन्हें विधानसभा में रहना चाहिए था। अमित शाह से तो बाद में भी जाकर मिल सकते थे लेकिन अचानक विधानसभा के बजट सत्र को छोड़कर वो दिल्ली अमित शाह से मिलने क्यों चले गये? कही कोई खीचड़ी तो नहीं पक रही इस तरह के सवाल लोग कर रहे हैं। 

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *