
मुज़फ़्फ़रपुर
देश भर में होली को लेकर धूम है. इस बीच राजनीतिक गलियारे से बधाई भरे संदेश भी आ रहे हैं. बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता रंजन कुमार ने बिहारवासियों को होली की शुभकामना दी है.
उन्होंने मुज़फ़्फ़रपुर समेत प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है. यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिंदगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस पर्व की विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं. होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाएं.”

उन्होंने कहा कि, ‘‘शक्तिशाली समाज और समर्थ राष्ट्र के लिए आवश्यक है कि समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव न रहे, सबके बीच मतभेद समाप्त हो.” उन्होंने कहा, ‘‘जब हम एकजुटता की भावना से देश हित के लिए सक्रिय होते हैं तो पर्व-त्योहारों के उमंग और उत्साह का लाभ अनंत काल के लिए प्राप्त होता है.” रंजन ने होलिका दहन और होली को सत्य, न्याय व धर्म की विजय के उल्लास का पर्व बताते हुए कहा कि जहां भक्ति होती है वहां स्वतः शक्ति आ जाती है. भक्ति और शक्ति का यह समन्वय होलिका दहन के रूप में देखने को मिलता है.






