तेजस्वी के कार्यकाल में 26 करोड़ का फर्जीवाड़ा : विजय सिन्हा

पटना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी टेंडरों में मंत्रियों की कमीशनखोरी के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव जब खुद उपमुख्यमंत्री थे और पथ निर्माण मंत्री भी थे, उस समय उनके माध्यम से पथ निर्माण विभाग में 26 करोड़ रुपए ज्यादा दिए गए। इतने रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ, लेकिन वह उस पर चुप हैं. विजय सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी यादव के समय के जितने एस्टीमेट और प्राक्कलन बने थे, सबकी हमने जांच कराई थी, उसमें 26 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है.”

विजय सिन्हा ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव अब जो आरोप लगा रहे हैं, उसके सबूत उपलब्ध कराएं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे को लेकर कहा कि जो जनता का सेवक रहेगा, वही बिहार का नेता बनेगा. अब बिहार को खलनायक की जरूरत नहीं है, बिहार को अब नायक की जरूरत है.

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर साधा था निशाना

तेजस्वी यादव ने शनिवार को भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने साफ कहा कि भ्रष्टाचार का आलम है कि ताबड़तोड़ सभी विभागों में टेंडर निकाले जा रहे हैं, जिसमें सभी विभागीय मंत्रियों को 30 प्रतिशत कमीशन तय है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इससे उन्हें चुनाव का खर्च भी निकालना है.

Related Posts

DAV का “छठवाँ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना

पटना दिनांक 23 जुलाई 2025 को डी ए वी पब्लिक स्कूल ,परसा बाजार,पटना ने “छठवाँ स्थापना दिवस समारोह” विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा के नेतृत्व में पवित्र संकल्पों ,…

चुनाव वहिष्कार की बात बोल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरी राजनीतिक जमीन हिला दी

पटना जब सभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ज़ोर-शोर से तैयारियों में जुटी थीं तभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसने पूरी राजनीतिक जमीन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *