आइकन प्लाजा मॉल में शनिवार को स्काई स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन किया अमर नाथ पाण्डेय ने

मुजफ्फरपुर

उत्तर बिहार की शहरी पहचान बन चुके मुजफ्फरपुर को खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में एक और नई सौगात मिली है। आइकन प्लाजा मॉल में शनिवार को स्काई स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन किया गया। गोबरसही स्थित इस मॉल के छठे तल पर बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स एरिना ने अपने पहले ही दिन शहरवासियों का दिल जीत लिया।मॉल के निदेशक अमरनाथ पांडे और राघव पांडे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस खेल केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह के दौरान स्थानीय खेलप्रेमी, मॉल में मौजूद दर्शक और शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

स्काई स्पोर्ट्स के निदेशक संजीव ने जानकारी दी कि इस स्पोर्ट्स जोन में क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस सहित कई इंडोर और आउटडोर गेम्स की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई गई हैं। खास बात यह है कि हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए यहां मनोरंजन और फिटनेस दोनों का बेहतरीन इंतजाम है।

खेल, मनोरंजन और शहर का शानदार नज़ारा एक साथ

मॉल के छठे तल पर स्थित स्काई स्पोर्ट्स ज़ोन से पूरे मुजफ्फरपुर शहर का मनोरम दृश्य देखा जा सकता है। आधुनिक डिज़ाइन, सुरक्षा मानकों और मनोरंजन सुविधाओं से लैस यह स्पोर्ट्स हब न सिर्फ़ युवाओं बल्कि परिवार और बच्चों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

स्काई स्पोर्ट्स निदेशक संजीव ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए खास ऑफ़र और छूट की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करने और उन्हें पढ़ाई के साथ फिटनेस की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।

शहरवासियों ने इस नई शुरुआत का गर्मजोशी से स्वागत किया। उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में मॉल में आए लोगों और स्थानीय युवाओं ने स्काई स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया और खेलों का आनंद उठाया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मुजफ्फरपुर में अब तक इस तरह की आधुनिक और सुरक्षित खेल सुविधा नहीं थी। इससे अब बच्चों, युवाओं और परिवारों को एक ही जगह खेल और मनोरंजन का बेहतरीन विकल्प मिल गया है।

आइकन प्लाजा प्रबंधन ने बताया कि आने वाले दिनों में स्काई स्पोर्ट्स में और भी नए खेल, फिटनेस एक्टिविटी और स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, ताकि मुजफ्फरपुर को खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में नई पहचान मिल सके।

स्काई स्पोर्ट्स न केवल खेल प्रेमियों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी शानदार विकल्प है जो शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ सुकून और मनोरंजन के पल बिताना चाहते हैं।

Related Posts

वर्ष 25 के विस चुनाव में सीएम पद के लिए तेजस्वी सबसे लोकप्रिय चेहरा लेकिन मुख्यमंत्री बनना है मुश्किल

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी मुज़फ़्फ़रपुर इंटरनेट पर उपलब्ध विवरण को आधार माने तो तेजस्वी यादव का जन्म गुरुवार के दिन शुल्क पक्ष की एकादशी को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र…

एनडीए सरकार ने गबन किया 71,000 करोड़ : राकेश यादव

पटना आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने ईडी(बिहार) को दिया ज्ञापन कैग रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ का खेला किया : राकेश यादव बिहार विधानसभा चुनाव के बीच…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *