बिहार के लिए रेलवे ने खोला पिटारा, 90 हजार करोड़ का होगा निवेश

पटना

केंद्र से बिहार के लिए कुछ और भी घोषणाएं की गई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बजट 2025-26 की घोषणा की। बिहार को रिकॉर्ड 90000 करोड़ का निवेश मिलेगा। 5346 किमी नई रेल लाइन दोहरीकरण और आमान परिवर्तन की 57 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। 98 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है। 12 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साझा की बजट की जानकारी

बिहार में रेलवे की तरफ से 90 हजार करोड़ का निवेश, 12 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

संवाद सूत्र, नयागांव। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड मुख्यालय तथा सोनपुर डीआरएम कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे बजट 2025-26 पर संवाद किया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे को रिकार्ड 2,52,200 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है, जिससे रेलवे के बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक सुधार होगा।

रेल मंत्री ने बिहार को मिले बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यूपीए शासन (2004-2014) के दौरान जहां हर साल औसतन 1,132 करोड़ मिलते थे।

वहीं, मोदी सरकार के कार्यकाल में यह राशि बढ़कर 10,066 करोड़ हो गई है, जो पिछले शासन की तुलना में 9 गुना अधिक है।  उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बिहार में रेलवे परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। 

रेलवे नेटवर्क का तेजी से विस्तार

2009-14: औसतन 64 किमी  प्रति वर्ष 

2014-24: औसतन 167 किमी प्रति वर्ष (2.5 गुना वृद्धि)

रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

2009-14: औसतन 30 किमी प्रति वर्ष

2014-24: औसतन 275 किमी प्रति वर्ष (9 गुना वृद्धि)

बिहार में रेलवे का मेगा इन्वेस्टमेंट

86,458 करोड़ की लागत से 5,346 किमी नई रेल लाइन, दोहरीकरण और आमान परिवर्तन की 57 परियोजनाएं प्रगति पर है।

3,164 करोड़ से 98 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य जारी है। वहीं 90,000 करोड़ का कुल निवेश रेलवे के विभिन्न विकास कार्यों में होना है।

1,783 किमी में कवच सुरक्षा प्रणाली लगाने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है। बिहार को नई ट्रेन सेवाओं की सौगात दी गई है। जिसमें 12 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शामिल है।

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन सर्वे का काम पूरा

बिहटा से औरंगाबाद तक जाने वाली रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इसका डीपीआर बनाया जाएगा।

डीपीआर तैयार होने के बाद रेलवे बोर्ड को प्रोजेक्ट भेज दिया जाएगा, वहां से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

ये बातें सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि नेऊरा-दनियांवा रेलवे लाइन का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सहरसा सबसे पहले होगा तैयारअमृत भारत योजना के तहत राज्य में 98 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है।

इसमें सहरसा का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। 90 स्टेशनों का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस योजना के तहत राज्य के छोटे-छोटे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *