मुजफ्फरपुर और वैशाली की चयनित इलेक्ट्रिक चैम्पियन का प्रशिक्षण आरम्भ

इलेक्ट्रिक साइकिल से बदलेगी पर्यावरण और महिलाओं की स्थिति

मुजफ्फरपुर

जीविका समूह की दीदियां अब अपने रोजगार व करोबार को बढाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल करेंगी.इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से जीविका दीदियां काम के लिए दूर दराज तक जा सकती है.उक्त बातें जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने माड़ीपुर स्थित निजी होटल में पीसीआई इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय आवाशिय कार्यशाला का दिप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कही.उन्होंने कहा कि स्त्री कार्यक्रम के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत तीन जिले मुजफ्फरपुर,वैशाली और पटना के चयनित जीविका दीदियों को सबसे पहले इस का लाभ मिलेगा.इसके लिए पहले चरण में तीनों जिले के 50 जीविका दीदियों का इलेक्ट्रिक चैम्पियन के रूप में चयन किया गया है.उसके बाद तीनों जिले से ये इलेक्ट्रिक चैम्पियन 450 समूह की उद्यमी दीदियों का चयन करेंगी.


वही जीइएसआई,की हेड ऋतु सिंह ने इलेक्ट्रिक साइकिल के प्रयोग के बारे में बताते हुए दैनिक गतिविधियों उपयोग में आनेवाली ऊर्जा उसके प्रभाव पर विस्तार से चर्चा किया. उन्होंने कहा कि इस ई- साइकिल इस में जीपीएस और आईटी – ओटी प्लग भी लगा रहेगा.इससे से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रामीण महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा.
वही पीसीआई इंडिया के स्टेड परियोजना प्रबन्धक विकास कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण अनुकूल प्रयासों को बढ़ावा देना है.
वही अन्य वक्ताओं ने कहा कि यह लैंगिक असमानताओं को दूर करते हुए साइकिल संस्कृति को मजबूत करके समुदायों को सशक्त बनायेगा इस प्रशिक्षण में आईआईटी मुम्बई के विशेषज्ञों द्वारा गुवत्तापूर्ण सब्सिडी वाली साइकिल के साथ व्यवहारिक ररख रखाव का प्रशिक्षण,पर्यावरण और स्वास्थ्य लाभ से सम्बंधित जानकारी दिया जाएगा. इस अवसर पर सुप्रिया सिन्हा,रवि रंजन,रितेश कुमार,बीपीएम संजीव कुमार,विकाश कुमार मयंक कुमार,इम्तियाज ने रखा.धन्यवाद ज्ञापन विवेक राज व संचालन शशि मोहन ने किया.

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *