गोपालगंज में सुबह-सुबह जबरदस्त मुठभेड़, कुख्यात अपराधी मनीष यादव मारा गया

आशुतोष

Gopalganj News: गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के नजदीक सुबह-सुबह एसटीएफ और कुख्यात अपराधी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। 

एनकाउंटर वाली जगह पर पहुंची पुलिस की टीम

इस एनकाउंटर में उचकागांव थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी मनीष यादव ढेर हो गया है। शव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, इस मुठभेड़ में एसटीफ के इंस्पेक्टर व जवान जख्मी हो गए। घटना के बाद सारण डीआईजी नीलेश कुमार व एसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गए हैं।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

पुलिस सूत्र के अनुसार, मनीष यादव को एसटीफ गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर एक 47 बरामद करने के लिए जा रही थी।  इस दौरान जैसे ही एसटीफ की कार रामपुर खुर्द गांव के समीप पहुंची कि बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। इस दौरान कार एक पेड़ से टकरा गई।

जिससे इंस्पेक्टर मुस्तफा जख्मी हो गए। वही एसटीफ ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान मनीष यादव भी भागने लगा। जिसके बाद एसटीफ ने रुकने का अपील की।

वहीं एसटीफ के जवान रोशन कुमार जख्मी हो गए। वही सारण डीआईजी नीलेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मुठभेड़ में इनामी बदमाश मनीष यादव ढेर हुआ है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *