
┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 सोमवार, १० फरवरी २०२५🌻
सूर्योदय: 🌅 ०७:०२
सूर्यास्त: 🌄 १८:२०
चन्द्रोदय: 🌝 १६:१५
चन्द्रास्त: 🌜 ३०:१४+
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 माघ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 त्रयोदशी (१८:५७ से चतुर्दशी)
नक्षत्र 👉 पुनर्वसु (१८:०१ से पुष्य)
योग 👉 प्रीति (१०:२७ से आयुष्मान)
प्रथम करण 👉 कौलव (०७:०८ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (१८:५७ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर
चंद्र 🌟 कर्क
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, वक्री )
बुध 🌟 मकर (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१९ से १३:०४
अमृत काल 👉 १५:३६ से १७:१२
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 १८:०१ से ३१:०२+
रवि योग 👉 १८:०१ से ३१:०२+
विजय मुहूर्त 👉 १४:३४ से १५:१९
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:१८ से १८:४३
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:२० से १९:३६
निशिता मुहूर्त 👉 २४:१६+ से २५:०६+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:२१+ से ३०:१२+
राहुकाल 👉 ०८:२७ से ०९:५२
गुलिक काल 👉 १४:०६ से १५:३१
यमगण्ड 👉 ११:१७ से १२:४१
दुर्मुहूर्त 👉 १३:०४ से १३:४९
वर्ज्य 👉 २६:१२+ से २७:५०+
होमाहुति 👉 शनि (१८:०१ से चन्द्र)
दिशा शूल 👉 पूर्व
राहुकाल वास 👉 उत्तर-पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१८:५७ से आकाश)
चन्द्रवास 👉 पश्चिम (११:५६ से उत्तर)
शिववास 👉 नन्दी पर (१८:५७ से भोजन में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(दक्षिण) दर्पण देखकर , दुग्ध का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
प्रभु नित्यानंद जयंती, गुरू हरराय जयंती, प्रदोष व्रत
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज १८:०१ तक जन्मे शिशुओं के नाम पुनर्वसु नक्षत्र के अनुसार (के, को, हा, हि, ही) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – ०५:२८ बजे से ०७:१४
कुम्भ – ०७:१४ से ०८:४७
मीन – ०८:४७ से १०:१७
मेष – १०:१७ से ११:५८
वृषभ – ११:५८ से १३:५६
मिथुन – १३:५६ से १६:०९
कर्क – १६:०९ से १८:२५
सिंह – १८:२५ से २०:३७
कन्या – २०:३७ से २२:४८
तुला – २२:४८ से २५:०३+
वृश्चिक – २५:०३+ से २७:१९+
धनु – २७:१९+ से २९:२४+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०७:०२ से ०७:१४
चोर पञ्चक – ०७:१४ से ०८:४७
शुभ मुहूर्त – ०८:४७ से १०:१७
शुभ मुहूर्त – १०:१७ से ११:५८
चोर पञ्चक – ११:५८ से १३:५६
शुभ मुहूर्त – १३:५६ से १६:०९
रोग पञ्चक – १६:०९ से १८:०१
शुभ मुहूर्त – १८:०१ से १८:२५
मृत्यु पञ्चक – १८:२५ से १८:५७
अग्नि पञ्चक – १८:५७ से २०:३७
शुभ मुहूर्त – २०:३७ से २२:४८
रज पञ्चक – २२:४८ से २५:०३+
शुभ मुहूर्त – २५:०३+ से २७:१९+
चोर पञ्चक – २७:१९+ से २९:२४+
शुभ मुहूर्त – २९:२४+ से ३१:०२+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
जीवन में कभी अवसर मिले तो सारथी चुनिएगा स्वार्थी नहीं॥✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। व्यवसाय में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। आपके सरकारी काम पूरे होंगे। आपको अपनी सेहत में सूझबूझ दिखानी होगी, तभी आप कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करेंगे। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने के लिए रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको आर्थिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी से कोई बात सोच समझकर बोले। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी मामले में जोखिम लेने से बचना होगा और आपके खर्च बेतहाशा बढ़ेंगे, जो आपकी समस्या बन सकते हैं।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। यदि आपके और जीवनसाथी के बीच कुछ गलतफहमियां चल रही थी, तो उन्हें भी आप दूर करने की कोशिश करें। आप जीवनसाथी कहीं डिनर डेट पर लेकर जाने की कोशिश कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कुछ नए कामों को शामिल करेंगे और कुछ बदलाव आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपकी किसी ने काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए अक्स्मात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको भाग्य भी पूरा साथ मिलेगा और आप जिस काम को लेकर यदि परेशान थे, तो वह पूरा होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आप कुछ भविष्य को लेकर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती हैं। आपके बिजनेस की कोई डील यदि लंबे समय अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल होगी, जो आपको खुशी देगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई अवार्ड मिल सकता है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम लेने के लिए रहेगा। आपको पार्टनरशिप में कोई काम करने से अच्छी सफलता हासिल होगी। आपके बिजनेस में चार चांद लगेंगे, लेकिन आपको पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में अपने पिताजी से सलाह की आवश्यकता होगी। आप किसी से कोई भी वादा करने से बचें। माताजी को कोई पैरों से संबंधित समस्या खड़ी हो सकती है। आप अपनी संतान की पढ़ाई-लिखाई को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई गिफ्ट मिल सकता है। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उनकी वह इच्छा आज पूरी हो सकती है। माताजी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती हैं। परिवार में सदस्यों में आपसी सामंजस्य ना रहने के कारण लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं गति मिलेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें जीत मिल सकती है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आप कुछ नए अनुबंध स्थापित करेंगे। भविष्य में आप धन को लेकर कोई बड़े इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करेंगे। आपको घर के कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपको बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। सरकारी मामलों में आप दिल देने से बचें। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। सामाजिक कार्यक्रम में आपको जुड़ने का मौका मिलेगा पिताजी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपति संबंधित के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपका कोई कानूनी मामला सुलझेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। किसी नए मकान की आप खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह डील फाइनल होती दिख रही है। आप दूसरों के प्रति अपने मन में ईष्या और द्वेष की भावना ना रखें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति काफी रुचि रहेगी। आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपको यदि कोई रोग लंबे समय से सता रहा था, तो वह बढ़ सकता है। आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपकी कुछ नई समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। आप किसी को धन उधार देने से बचें। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में ना बोले।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। आपको अपने करियर पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि वैवाहिक जीवन में कुछ गलतफहमियां हैं, तो उन्हें दूर करने के प्रयास जारी रखें। आपकी संतान कहीं बाहर नौकरी के लिए जा सकती है। आपको धन को लेकर कोई निर्णय जल्दबाजी में नहीं लेना है। आप व्यवसाय में पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें, क्योंकि उसमें धोखा हो सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए भी आगे आएंगे। लव लाइफ जी रहे लोगों को अपने साथी से यदि कोई शिकायत थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी किसी नई संपत्ति की प्राप्ति होने से मन खुश रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। पारिवारिक रिश्तों में आप कोई भी ऐसी बात ना बोलें, जिससे की आपसी लड़ाई झगड़े हों।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
अजोऽपि सन्नव्ययात्मा भूतानामीश्वरोऽपि सन्।
प्रकृतिं स्वामधिष्ठाय सम्भवाम्यात्ममायया ।।
महाकाल भगवान जी की जय
⛳⚜⚜⛳

