छपरा के व्यस्ततम म्युनिसिपल चौक पर बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे युवक  से 70 हजार रुपये की लूट

CHAPRA :छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर तांडव मचाया है और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। छपरा में शनिवार को दिनदहाड़े 70 हजार रुपये की लूट हुई है। बताया जाता है कि छपरा के सबसे व्यस्ततम म्युनिसिपल चौक पर बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे युवक पर से 70 हजार रुपये लूट लिए गये।

पीड़ित की माने तो उनके ऊपर खुजली पाउडर फेंक कर बाइक सवार बदमाशों ने 70 हजार रुपये लूट लिए। युवक PNB बैंक हथुआ मार्केट ब्रांच से पैसे निकाल कर जैसे ही म्युनिसिपल चौक पहुंचा था, तभी उचक्कों ने घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पीड़ित युवक रिवीलगंज थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव निवासी बृजबिहारी प्रसाद का पुत्र बलबीर सिंह बताया गया है। सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है।

कोंढ़ा गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

छपरा के सबसे व्यस्त नगर पालिका चौक पर दिनदहाड़े कोंढ़ा गैंग ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंचपात्र गांव निवासी बलबीर सिंह अपने पिता की पेंशन से निकाले 70 हजार रुपए लेकर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

पीड़ित ने बताया कि काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पहले उनके जैकेट में खुजली वाला पाउडर डाल दिया। जब वह खुजली से परेशान होकर बाइक रोककर पीठ खुजलाने लगे, तब एक अपराधी ने सड़क किनारे कुछ रुपए गिराकर उनका ध्यान भटकाया। इस दौरान दूसरा अपराधी बाइक पर टंगे बैग को लेकर फरार हो गया। बैग में पैसों के अलावा पीड़ित के पिता के जरूरी दस्तावेज भी थे।

पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर भी अपराधी तेज रफ्तार में जोगणिया कोठी और कचहरी स्टेशन की तरफ भाग निकले। पीड़ित ने नगर थाने में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *