
प्रमोद, सिवान
बिहार के सीवान में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर गांव में छिपाए गए हथियार को जब्त करने पुलिस पहुंची थी. इस दौरान मौका लगते ही अपराधी ने उस हथियार से पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. गोली अपराधी के पैर में लगी. उसे जख्मी हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया.
हथियार खोजते हुए गांव पहुंची थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के इन्दौली गांव का है. दरअसल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के इंदौली गांव निवासी परमानंद यादव के पुत्र प्रमोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस उन हथियारों को खोजते हुए पहुंची थी जिसे प्रमोद यादव ने गांव में छिपाया था.
बोले एसडीपीओ…
महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया है कि अपराधी प्रमोद यादव को कटवार इंदौली बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था. उसने पुलिस के सामने कबूला था कि अपने घर में उसने अवैध हथियारों को छिपाकर रखा है. जिसके बाद पुलिस प्रमोद को लेकर उसके गांव पहुंची थी. बताया गया कि जैसे ही वो उस जगह पर पहुंचा उसने भूंसा में छिपाए हुए हथियार को निकाला और पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों पर उसने फायरिंग कर दी.
पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया गया इलाज
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी के द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की फायरिंग में गोली अपराधी प्रमोद यादव के पैर में लगी. जिससे वह घायल हो गया और उसे लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची और उसका इलाज कराया.
अपराधी पर करीब आधा दर्जन केस हैं दर्ज
गिरफ्तार अपराधी प्रमोद यादव पर अलग-अलग थानों में करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं. वहीं घायल अपराधी के परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मेरे बेटे प्रमोद यादव पर जितने भी अपराधिक मामले दर्ज थे,उसमें सभी पर बेल मिल चुके हैं. पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए गए.
हम लोग गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को पकड़ने गए थे. जिसमें गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बचाव के क्रम में उसे गोली पैर में लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसके पास से कई अवैध हथियार जब्त किये गए हैं.”- राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ, महाराजगंज






