आज का मीन राशिफल, 1 मार्च 2025 : व्यापार से संबंधित कुछ निर्णय लेंगे और उसमें आपको लाभ होगा

┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 शनिवार, ०१ मार्च २०२५🌻

सूर्योदय: 🌅 ०६:४९
सूर्यास्त: 🌄 १८:३०
चन्द्रोदय: 🌝 ०७:३७
चन्द्रास्त: 🌜 २०:०१
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 द्वितीया (२४:०९+ से तृतीया)
नक्षत्र 👉 पूर्वभाद्रपदा (११:२२ से उत्तरभाद्रपदा)
योग 👉 साध्य (१६:२५ से शुभ)
प्रथम करण 👉 बालव (१३:४३ तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (२४:०९+ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 मीन
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१६ से १३:०३
अमृत काल 👉 २८:४०+ से ३०:०६+
त्रिपुष्कर योग 👉 ०६:४९ से ११:२२
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२३
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:२८ से १८:५२
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३० से १९:४४
निशिता मुहूर्त 👉 २४:१४+ से २५:०३+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:१०+ से २९:५९+
राहुकाल 👉 ०९:४४ से ११:१२
गुलिक काल 👉 ०६:४९ से ०८:१६
यमगण्ड 👉 १५:०७ से १५:३५
दुर्मुहूर्त 👉 ०६:४९ से ०८:१६
वर्ज्य 👉 २०:०१ से २१:२७
पञ्चक 👉 अहोरात्रि
आडल योग 👉 ०६:४९ से ११:२२
विडाल योग 👉 ११:२२ से ३०:४८
होमाहुति 👉 सूर्य
दिशा शूल 👉 पूर्व
राहुकाल वास 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पाताल (२४:०९+ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 उत्तर
शिववास 👉 गौरी के साथ (२४:०९+ से सभा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(दक्षिण) अदरक या उड़द की दाल का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
फुलैरा दोज व्रत, चन्द्रदर्शन, रामकृष्ण जयंती आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ११:२२ तक जन्मे शिशुओं के नाम पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ०५:५९ बजे से ०७:३२
मीन – ०७:३२ से ०९:०३
मेष – ०९:०३ से १०:४३
वृषभ – १०:४३ से १२:४१
मिथुन – १२:४१ से १४:५४
कर्क – १४:५४ से १७:११
सिंह – १७:११ से १९:२२
कन्या – १९:२२ से २१:३३
तुला – २१:३३ से २३:४८
वृश्चिक – २३:४८ से २६:०४+
धनु – २६:०४+ से २८:०९+
मकर – २८:०९+ से २९:५५+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:४९ से ०७:३२
मृत्यु पञ्चक – ०७:३२ से ०९:०३
रोग पञ्चक – ०९:०३ से १०:४३
शुभ मुहूर्त – १०:४३ से ११:२२
मृत्यु पञ्चक – ११:२२ से १२:४१
अग्नि पञ्चक – १२:४१ से १४:५४
शुभ मुहूर्त – १४:५४ से १७:११
रज पञ्चक – १७:११ से १९:२२
शुभ मुहूर्त – १९:२२ से २१:३३
चोर पञ्चक – २१:३३ से २३:४८
शुभ मुहूर्त – २३:४८ से २४:०९+
रोग पञ्चक – २४:०९+ से २६:०४+
शुभ मुहूर्त – २६:०४+ से २८:०९+
मृत्यु पञ्चक – २८:०९+ से २९:५५+
अग्नि पञ्चक – २९:५५+ से ३०:४८+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
वह परिहास नहीं उपहास होता है जिससे किसी का मन दुखी हो॥✅😊🙏🏻

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्ण रहने वाला है। मित्रों के साथ भी आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आप अपने कामों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपका कोई मित्र किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकता है। आपको पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप अपने घर की जरूरत के कामों को समय रहते निपटने की कोशिश करेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए टेंशनों भरा रहने वाला है। आपका कोई प्रॉपर्टी से संबंधित मामला सुलझ सकता है। यदि कोई बात परेशान कर रही थी, तो आप उसको लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आप परिवार के सदस्यों के साथ में बैठकर कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। कोई बहुमूल्य वस्तु प्राप्त हो सकती है। आप अनावश्यक कामों पर अत्यधिक खर्च करेंगे, जिससे आपको बाद में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आपका मान-सम्मान बढ़ने से खुशी होगी। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी होगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ने का आपको मौका मिलेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला वाला है। परिवार में आपको सोच समझ कर कोई बात कहनी होगी। आपका मन इधर-उधर के कामों में खूब लगेगा। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने दिल की जगह दिमाग की सुनना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आपके कामों से अच्छी सफलता होगा हासिल होगी। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं। आपके खर्च बढ़ने से आपकी टेंशन अधिक रहेगी। आपको अपनी आय व्यय मे संतुलन बनाकर चलना होगा। कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए मेहनत व लगन से काम करने के लिए रहेगा। आप आपकी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करेंगे। परिवार के किसी सदस्य से यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों से एक पहचान बनाएंगे, उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर कहनी होगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए वाणी की मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। तकनीकी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई अच्छी सफलता हासिल हो सकती है। वैवाहिक जीवन में प्रेम बना रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको धोखा मिल सकता है। किसी नए मकान की खरीदारी थोड़ा सोच समझकर करनी होगी। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए उधार के लेनदेन से बचने के लिए रहेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट हो सकती है। आपको माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आप किसी से धन उधार ना लें, क्योंकि इसमें आपको समस्या हो सकती हैं। आपकी कोई बिजनेस में डील फाइनल होते-होते अटकने से आपकी टेंशन बढ़ेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा। शुभ कार्यों पर आप अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। किसी रुकी हुए डील के मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं। संतान को किसी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने किसी विरोधी की बातों में न आए। बिजनेस को लेकर आपके पिताजी आपको कोई सलाह देंगे, जो आपके खूब काम आएगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। माता-पिता का आपको पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी प्रॉपर्टी से भी अच्छी इनकम होने की संभावना है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। बिजनेस में आपको कुछ नए कामों को करने का मौका मिलेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है। यदि आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की योजना बना रहे थे, तो आपको पूरी जांच पड़ताल करनी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों को पहचानने की आवश्यकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको अपने बिजनेस के कामों को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपकी कोई रुकी हुई डील फाइनल होगी। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने बिजनेस को विदेशों तक फैलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह के बाद पक्की हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की उनके साथी से मुलाकात होगी।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
दैवमेवापरे यज्ञं योगिनः पर्युपासते ।
ब्रह्माग्नावपरे यज्ञं यज्ञेनैवोपजुह्वति ॥
भगवान शनिदेव जी की जय
⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳

Related Posts

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 14 मार्च होली का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈होली पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाये┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 शुक्रवार, १४ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३७सूर्यास्त: 🌄 १८:३६चन्द्रोदय: 🌝 १८:४५चन्द्रास्त:…

Aaj Ka Rashifal: कुंभ वाले शुरू करेंगे सफलता का नया अध्याय, मिथुन राशि का सुलझेगा पुराना विवाद! पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 गुरूवार, १३ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३८सूर्यास्त: 🌄 १८:३५चन्द्रोदय: 🌝 १७:५४चन्द्रास्त: 🌜 ३०:३४+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *