PK ने बताया जन सुराज की सरकार बनते ही सबसे पहले होंगे ये 5 काम – युवाओं को रोजगार, बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं को ऋण, किसानों की आय में बढ़ोतरी और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा

पटना

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने वादा किया कि अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनती है, तो राज्य को देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए 5 महत्वपूर्ण योजनाओं को तुरंत लागू किया जाएगा। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं का पलायन रोकना, किसानों और महिलाओं को आर्थिक मजबूती देना, बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन देना और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना है।

जन सुराज सरकार की 5 बड़ी घोषणाएं:

  1. युवाओं का पलायन बंद जन सुराज की सरकार बनते ही युवाओं का पलायन पूरी तरह से बंद करने की गारंटी दी गई है। सरकार उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देकर स्थानीय स्तर पर 10 से 15 हजार रुपये की रोजगार सुनिश्चित करेगी।
  2. बुजुर्गों को 2000 रुपये की मासिक पेंशन अभी बिहार सरकार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 400 रुपये पेंशन दे रही है। जन सुराज सरकार दिसंबर 2025 से इस पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह कर देगी।
  3. किसानों को खेती से बेहतर कमाई किसानों की मदद के लिए मनरेगा को खेती से जोड़ा जाएगा। इससे किसानों को खेती के लिए मुफ्त में मनरेगा के तहत मजदूर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कृषि को बढ़ावा मिलेगा।
  4. महिलाओं को सस्ते ब्याज दर पर ऋण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सरकारी गारंटी पर बैंक से कर्ज मिलेगा। जहां अभी जीविका के तहत ऊंची ब्याज दर पर कर्ज मिलता है, वहीं जन सुराज सरकार केवल 4% सालाना ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराएगी।
  5. बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के साथ, जन सुराज सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि अगर सरकारी स्कूल अच्छी शिक्षा नहीं दे रहे, तो गरीब परिवारों के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकें और उनकी फीस सरकार वहन करे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने के बाद ये सभी वादे प्राथमिकता के साथ लागू किए जाएंगे, जिससे बिहार एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनेगा।

Related Posts

Aaj Ka Rashifal: कुंभ वाले शुरू करेंगे सफलता का नया अध्याय, मिथुन राशि का सुलझेगा पुराना विवाद! पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 गुरूवार, १३ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३८सूर्यास्त: 🌄 १८:३५चन्द्रोदय: 🌝 १७:५४चन्द्रास्त: 🌜 ३०:३४+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक…

आज का राशिफल 12 मार्च 2025: धनु राशि वालों को नौकरी में मिल सकती है प्रमोशन, जानें बाकी राशियों का हाल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 बुधवार, १२ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३९सूर्यास्त: 🌄 १८:३५चन्द्रोदय: 🌝 १७:०२चन्द्रास्त: 🌜 ३०:०४+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *