होली की खुमारी में सिपाही ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,गिरफ्तार

सिवान

सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव में एक पुलिसकर्मी पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी पुलिसकर्मी, जिसकी पहचान सुधीर सिंह के रूप में हुई है, ने महिला के घर में छत के माध्यम से घुसकर यह घिनौनी हरकत की। घटना उस समय हुई जब महिला अपने मायके में अकेली थी, जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। आरोपी ने मौका पाकर महिला के घर में प्रवेश किया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। महिला की चीख-पुकार सुनकर जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान वह छत से कूद गया, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना प्रभारी भारती कुमारी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया है और आरोपी पुलिसकर्मी को कानून के अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी को पता ही नहीं किस मामले में हुई उसकी गिरफ्तारी

महिला थाना में पीड़ित महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूछताछ के दौरान जब आरोपी पुलिसकर्मी से पूछा गया कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है, तो उसने कहा कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं है। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठेंगे। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। पुलिस आरोपी जवान को कड़ी से कड़ी सजा दे।

Related Posts

लगान जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, नहीं तो होगी नीलामी

पटना बिहार में जमीन वालों के लिए जरूरी खबर है। 31 मार्च तक जमीन का लगान जमा करना होगा। नहीं तो कार्रवाई हो सकती है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग…

कुख्यात दीपक सिंह 14 साल बाद गिरफ्तार, वाराणसी से STF लगी थी पीछे, बीएमपी-6 के पास दबोचा

मुज़फ़्फ़रपुर मुजफ्फरपुर एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दीपक सिंह अपने रिश्तेदार से मिलने बीएमपी-6 इलाके में आ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *