सक्षमता पास शिक्षकों की नियुक्ति होगी रद

पटना

शिक्षकों के लिए एक बुरी खबर है। जो शिक्षक एक से  पाँच वर्ग के शिक्षक थे और सक्षमता में 6 से 8 वर्ग में शामिल होकर उतीर्ण हुए थे उनकी नियुक्ति रद करने का आदेश हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निदेशक (प्राoशिo) बिहार, पटना का ज्ञापांक- 2452 दिनांक – 31.12.2024 के अनुसार  2006 एवं वर्ष 2008 में कक्षा 01 से 05 के लिए नियोजित शारीरिक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की गई थी जो वर्ग 06 से 08 हेतु आयोजित सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हो गये थे को विशिष्ठ शिक्षक के संदर्भ में औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाने की बिन्दु पर मार्गदर्शन की मांग किये जाने पर वैसे शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किये जाने का निदेश प्राप्त है। इसी प्रकार जो शिक्षक 1-5 के पद पर है और सक्षमता परीक्षा 6-8 में उत्तीर्ण हुए है, वे विशिष्ठ शिक्षक के रूप में वर्ग 1-5 के पद पर योगदान कर सकते है अथवा नहीं, की बिन्दु पर भी मार्गदर्शन की मांग की गई। प्रासंगिक पत्र के द्वारा भी पूर्व में ऐसे शिक्षकों के योगदान को स्थगित करने का आदेश निर्गत किया गया है। उपरोक्त से संबंधित शिक्षक यदि औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिए है, तो यथाशीघ्र उनके योगदान को स्थगित किया जाय अन्यथा विभागीय निदेश का उल्लघन माना जायेगा ।

विभाग ने  निदेश दिया  है कि स्थानीय निकाय द्वारा निर्गत नियोजन पत्र एवं सक्षमता संबंधित शिक्षक पाये जाते हे, तो तत्त्काल

अन्दर अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करना उत्तीर्णता के प्रमाण-पत्र की समीक्षा करते हुए उक्त से प्रभाव से उनका योगदान स्थगित करते हुए 24 घंटे के सुनिश्चित करें।

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *