
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के अधिकारियों को हटा लिया गया है। यह कदम चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत उठाया गया है। केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन सुरक्षा के नियमों के अनुसार वे किसी अन्य राज्य की पुलिस से सुरक्षा नहीं ले सकते। इस पर गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने अपनी चिंता व्यक्त की थी। अब दिल्ली पुलिस उनकी पूरी सुरक्षा का जिम्मा उठाएगी और पंजाब पुलिस से नियमित संवाद बनाए रखेगी।