पीएम मोदी के  रोड शो में लाखों लोग होंगे शामिल: डॉ. दिलीप जायसवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार यात्रा पर 29 मई को पटना पहुंचेंगे, करेंगे भव्य रोड शो: डॉ. दिलीप जायसवाल

पटना के रोड शो में 32 स्थानों पर होगा पीएम मोदी का अभिनंदन: डॉ. दिलीप जायसवाल

30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित, बिहार को देंगे कई सौगात: डॉ. दिलीप जायसवाल

‘देश झुकेगा नहीं, बिहार का विकास रुकेगा नहीं’ के सपने को साकार करने के लिए पीएम मोदी आ रहे बिहार: डॉ. दिलीप जायसवाल

पटना, 27 मई।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार की यात्रा पर 29 मई को पटना पहुंच रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 29 मई को संध्या पांच बजे पटना पहुंचेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की धरती पर आने के साथ ही बिहार के लोगों को कई बड़ी सौगात देंगे। वे पटना पहुंचने के बाद पटना हवाई अड्डे के विश्वस्तरीय, भव्य नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ बिहटा हवाई अड्डे के शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री इसके बाद एक भव्य रोड शो में शामिल होंगे। यह रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर विभिन्न संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्टेज बनाए जा रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर जिस तरह का माहौल पटना में बन रहा है, उससे साफ है कि लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के इस रोड शो में शामिल होंगे और उनका अभिवादन करेंगे। इस दौरान स्टेज पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी होते रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन किया जाएगा।

उन्होंने साफ किया कि यह अभिवादन कार्यक्रम किसी राजनीतिक दल द्वारा नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार की धरती पर पहुंच रहे हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती झंझारपुर से ही आतंकियों के लिए विश्व को संदेश दिया था कि वे कहीं भी होंगे , उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा।

इस दौरान पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और 100 आतंकियों के जनाजे निकालने को मजबूर किया गया। पूरी दुनिया ने नए भारत को देखा। आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भारत के साथ है। प्रधानमंत्री ने यह भी संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान अगर आगे नापाक हरकत करेगा तो उसे और भुगतना पड़ेगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री 30 मई को रोहतास के विक्रमगंज जाएंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उस जनसभा में 29000 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीनगर पॉवर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। पटना-सासाराम एक्सप्रेस -वे का भी शिलान्यास होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, विकसित बिहार बनाने के सपने को पूरा करने के लिए सौगात लेकर आते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विक्रमगंज से यह संदेश जाएगा कि शाहाबाद और मगध की धरती बिहार और एनडीए के लिए सबसे उपजाऊ धरती होगी। विक्रमगंज की धरती से यह भी बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री के प्रति बिहार के लोगों का अगाध प्रेम है।

एनडीए का नारा है, ‘देश झुकेगा नहीं, बिहार का विकास रुकेगा नहीं’, और इसी सपने को साकार करने के लिए पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं।

इस प्रेस वार्ता में बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, प्रभात कुमार उपस्थित रहे।

Related Posts

एनडीए सरकार ने गबन किया 71,000 करोड़ : राकेश यादव

पटना आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने ईडी(बिहार) को दिया ज्ञापन कैग रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ का खेला किया : राकेश यादव बिहार विधानसभा चुनाव के बीच…

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 26 जुलाई का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 शनिवार, २६ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०५:५५सूर्यास्त: 🌄 १९:१२चन्द्रोदय: 🌝 ०७:११चन्द्रास्त: 🌜 २०:३३अयन 🌖 दक्षिणायनऋतु: 🌧️ वर्षाशक सम्वत: 👉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *