
नई दिल्ली
महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। इस कारण मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए। हादसे को लेकर सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। हादसे में अपने परिजनों को खोने वालों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को ढाई लाख जबकि मामूली घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। मुआवजे की राशि वितरित की जा रही है।
घटना पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
भगदड़ के चश्मदीद रवि ने एएनआई से कहा, मैं यहीं पर था, 9-9.30 बजे हुई थी ये भगदड़। कुछ ट्रेनें भी लेट थीं। प्लेटफॉर्म नंबर 13 पर मौजूद लोगों ने जब प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर ट्रेनें देखीं तो वे इन प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ गए। जैसे ही गाड़ी दिखी, उधर के लोग इधर आ गए। ऊपर भी ज्यादा लोग खड़े थे। प्लेटफॉर्म चेंज नहीं किया गया था। भीड़ ही बहुत ज्यादा थी। पुलिस भी सभी चीजें देख रहे थे लेकिन लोग इतने ज्यादा थे कि उन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सका।




