चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से न केवल ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान की जाएगी, बल्कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा

पटना

परिवहन विभाग अब राजधानी पटना को मॉडल मानकर राज्य के 26 अन्य जिलों में भी ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत पहले चरण में लगभग 80 चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में यह प्रणाली पूरी तरह लागू हो जाए. पहले चरण में 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में लगभग 120 अन्य स्थानों पर भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इन कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चालान जनरेट किया जाएगा.

राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. परिवहन विभाग अब पटना को मॉडल मानकर राज्य के 26 अन्य जिलों में भी 1 अप्रैल से ऑनलाइन चालान काटने की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए पहले चरण में करीब 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. 31 मार्च, 2025 तक राज्य के सबी जिलों में सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. दूसरे चरण में करीब 120 अन्य चौक-चौराहों पर भी कैमरा लगाया जाएगा. बता दें कि राज्य के 4 स्मार्ट सिटी वाले जिलें और 9 अन्य जिलों में पूर्व से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था लागू है. 

इन जिलों में शुरू होगी ऑनलाइन चालान व्यवस्था 

राज्य के मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया और मोतिहारी में ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था जल्दी ही शुरू की जाएगी. 

बता दें कि चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से न केवल ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान की जाएगी, बल्कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Related Posts

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी

मुज़फ्फरपुर द सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द्र, शांति और समता के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *