तेजस्वी  ने अपनी ही घोषणाओं को राज्य सरकार के पाले में डाल दिया

पटना

बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा यह कहा जा रहा है कि नीतीश सरकार का यह बजट चुनाव को देखते हुए तैयार किया गया है और इसमें बिहार के विकास से जुड़े कई ऐलान हो सकते हैं। इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग कर दी है कि सरकार राज्य में मुफ्त बिजली और महिलाओं को 2500 प्रतिमाह दिए जाने का ऐलान अपने बजट में करे।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी ही घोषणाओं को राज्य सरकार के पाले में डाल दिया और आगामी बिहार बजट में उन्हें शामिल किए जाने की मांग रख दी है। उन्होंने कहा कि बिहार बजट में महिलाओं के खाते में 2500 रुपये, 200 यूनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1500 रुपये पेंशन, गैस सिलेंडर 500 रुपया किए जाने का ऐलान किया जाए।

महिलाओं और युवाओं से मिलेंगे तेजस्वी

रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति के बारे में भी बताया। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में वो रसोइया, महिलाएं और युवाओं के साथ अलग-अलग संवाद करेंगे। उन्होंने राज्य की एनडीए सरकार की जमकर आलोचना की और भाजपा पर जदयू को कब्जे में लेने का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार अब नया चेहरा देएखना चाहता है और नया मुख्यमंत्री देखना चाहता है। बिहार तेज गति से विकास करना चाहता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने 20 साल तक नीतीश सरकार को मौका दिया है और अब वो ओल्ड मॉडल हो चुके हैं।

Related Posts

एईएस के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने किया अलर्ट

मुज़फ़्फ़रपुर एईएस के संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने एईएस की रोकथाम, बचाव एवं जन जागरूकता हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संबंधित विभाग…

बिहार में शराब तस्करी के मामले में एक घोड़ा गिरफ्तार

बेतिया बेतिया से एक अजूबा खबर सामने आई है। नौतन थाने की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक घोड़ा को गिरफ्तार ही नही किया बल्कि उसके साथ तस्वीर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *