लालू को मुख्यमंत्री बनाने में भाजपा का भी सहयोग रहा है : शाहनवाज

मुज़फ़्फ़रपुर

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सड़क मार्ग और रेल मार्ग यातायात को सुगम बनाने के बाद अब हवाई यातायात को सुगम बनाने की बारी है। इस कड़ी में सबसे पहले अगले 3 महीने में पूर्णियां एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें शुरु करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा और इसके बाद भागलपुर के सुल्तानगंज, पूर्वी चंपारण के रक्सौल, नालंदा के राजगीर में भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर (सुपौल), वाल्मीकिनगर, मधुबनी के छोटे हवाई अड्डों को भी उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा और यहां से भी उड़ानें शुरू होंगी। मुजफ्फरपुर में भाजपा जिला मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का केंद्र है और यहां से भी हवाई उड़ानें शुरु होने से पूरा उत्तर बिहार लाभांवित होगा।

जेडीयू नेता अली अनवर अंसारी ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया। अब इसपर मुजफ्फरपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज को बेहतर शासक मानते हैं। हमें अपने देश के शासक पर गर्व करना चाहिए।

मुगल बाहर से भारत आए हुए थे। उन्होंने यहां राज किया। उसके बाद चले गए। हम जो इस देश के मिट्टी में पैदा हुए मिट्टी के लाल हैं, उन सब पर गर्व है। ऐसे बयान देने वाले लोगों को हम फ्री में कोई सलाह देना नहीं चाहते है। यह देश छत्रपति शिवाजी का देश है। यह महाराणा प्रताप का देश है। हमारे देश में इतने वीर हैं कि उनकी गाथा सुनते-सुनते हम थक जाएंगे। उनका नाम लेते-लेते थक जाएंगे। हमे कोई भी बाहर से आए हुए व्यक्ति की नाम लेने और उसपर गर्व करने की जरूरत नहीं है।

पत्रकारों ने सवाल किया कि एक BJP के नेता ने अनवर अंसारी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है, तो उन्होंने कहा कि इस बयान को उन्होंने ना देखा है और ना सुना है। मैंने तो कहा कि सबको अपने देश के महान सपूतों पर गर्व करना चाहिए। बिहार में गुरु गोविंद सिंह के ऊपर गर्व करना चाहिए, जो मुगलों से लड़े थे।

लालू, रेल मंत्री सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के सहयोग से बने

विधान सभा सदन में नीतीश कुमार ने कहा था कि वह लालू को नेता बनाए थे। इसका समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह बात सही है कि बिहार में नीतीश कुमार ही थे जिन्होंने लालू की पैरवी कर उनको जनता दल का नेता बनाया और भाजपा ने सहयोग किया, तब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री बने। नीतीश कुमार ही हैं कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को मंत्री बनाया। सिर्फ राबड़ी देवी जब बिहार की मुख्यमंत्री बनी तो उनको लालू ने बनाया। लालू, रेल मंत्री सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के सहयोग से बने।

दरअसल मुजफ्फरपुर में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भारत सरकार के पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए, मुजफ्फपुर भाजपा कार्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष विवेक कुमार, भाजपा पश्चिमी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, भाजपा नेता देवांशु किशोर और भाजपा नेत्री ममता रानी और अन्य मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि बिहार में हवाई यातायात के सुनहरे दिन आने वाले हैं। बहुत जल्द बिहार हवाई उड्डों और हवाई यातायात के मामले में देश के विकसित राज्यों की बराबरी करेगा। बिहार में हवाई उड्डों की संख्या तेजी से बढ़ेगी और बिहार के सभी दूरदराज और अलग थलग पड़े इलाके भी हवाई यातायात के मामले में सुगम और सुलभ होंगे। इसके साथ ही बिहार में औद्योगिक निवेश, आर्थिक उड़ान और रोजगार सृजन का एक और बेहतरीन दौर शुरु होगा।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले कुल सालों में बिहार में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। बिहार के लोग उद्योग, स्वरोजगार और कारोबार में तेजी से आगे बढ़े हैं। राज्य के साथ देश व विदेश में नौकरीपेशा में जुटे बिहारवासियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। औद्योगिक निवेश के डेस्टिनेशन के तौर पर भी बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में बिहार में ज्यादा से ज्यादा हवाई उड्डों का निर्माण और बिहार के सभी कोनों में रह रहे लोगों के लिए हवाई यातायात को सुगम बनाना बेहद जरुरी है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए सरकार में सड़क और रेल यातायात के मामले में बिहार ने बिहार कुछ सालों जबरदस्त तरक्की की है। अब बिहार में बेहतरीन हवाई यातायात सुविधा उपलब्ध होने की बारी है।

औद्योगिक निवेश में भी भारी बढ़ोतरी होगी

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में पूर्णियां के बाद सुल्तानगंज, रक्सौल, राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एवं भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के उड़ान के लिए एयरपोर्ट के चालू होते ही पूरे बिहार में औद्योगिक निवेश में भी भारी बढ़ोतरी होगी और होटल, परिवहन, ट्रैवेल एजेंसीज, कुरियर, शिक्षा, स्वास्थ्य, जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं पैदा होंगी।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2025 के चुनाव में एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी । बिहार की औद्योगिक व आर्थिक उड़ान जारी रहेगी। राज्य के 14 करोड़ लोगों का हर सपना पूरा होगा।

Related Posts

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी

मुज़फ्फरपुर द सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द्र, शांति और समता के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *