
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 मंगलवार, ११ मार्च २०२५🌻
सूर्योदय: 🌅 ०६:४०
सूर्यास्त: 🌄 १८:३४
चन्द्रोदय: 🌝 १६:०७
चन्द्रास्त: 🌜 २९:३१+
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 द्वादशी (०८:१३ से त्रयोदशी)
नक्षत्र 👉 अश्लेषा (२६:१५+ से मघा)
योग 👉 अतिगंड (१३:१८ से सुकर्मा)
प्रथम करण 👉 बालव (०८:१३ तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (२०:३९ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 कर्क
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)
शनि 🌟 कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१३ से १३:०१
अमृत काल 👉 २४:३३+ से २६:१५+
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०६:४० से २६:१५+
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३२ से १८:५६
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३४ से १९:४७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २५:०१+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:०३+ से २९:५१+
राहुकाल 👉 १५:३६ से १७:०५
गुलिक काल 👉 १२:३७ से १४:०६
यमगण्ड 👉 ०९:३८ से ११:०८
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:०३ से ०९:५०
वर्ज्य 👉 १४:२४ से १६:०५
गण्ड मूल 👉 अहोरात्रि
विडाल योग 👉 २६:१५+ से ३०:३९+
होमाहुति 👉 शनि (२६:१५+ से चन्द्र)
दिशा शूल 👉 उत्तर
राहुकाल वास 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 पृथ्वी (०८:१३ से आकाश)
चन्द्रवास 👉 उत्तर (२६:१५+ से पूर्व)
शिववास 👉 कैलाश पर (०८:१३ से नन्दी पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(पूर्व और दक्षिण) गुड़ का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
आमलकी एकादशी पारण, प्रदोष व्रत, गोविंद द्वादशी आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २६:१५+ तक जन्मे शिशुओं के नाम अश्लेषा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः दी, डू, डे, डो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ०५:२० बजे से ०६:५३
मीन – ०६:५३ से ०८:२३
मेष – ०८:२३ से १०:०३
वृषभ – १०:०३ से १२:०२
मिथुन – १२:०२ से १४:१५
कर्क – १४:१५ से १६:३१
सिंह – १६:३१ से १८:४३
कन्या – १८:४३ से २०:५४
तुला – २०:५४ से २३:०८
वृश्चिक – २३:०८ से २५:२४+
धनु – २५:२४+ से २७:३०+
मकर – २७:३०+ से २९:१६+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:४० से ०६:५३
शुभ मुहूर्त – ०६:५३ से ०८:१३
मृत्यु पञ्चक – ०८:१३ से ०८:२३
रोग पञ्चक – ०८:२३ से १०:०३
शुभ मुहूर्त – १०:०३ से १२:०२
मृत्यु पञ्चक – १२:०२ से १४:१५
अग्नि पञ्चक – १४:१५ से १६:३१
शुभ मुहूर्त – १६:३१ से १८:४३
रज पञ्चक – १८:४३ से २०:५४
शुभ मुहूर्त – २०:५४ से २३:०८
चोर पञ्चक – २३:०८ से २५:२४+
शुभ मुहूर्त – २५:२४+ से २६:१५+
रोग पञ्चक – २६:१५+ से २७:३०+
शुभ मुहूर्त – २७:३०+ से २९:१६+
मृत्यु पञ्चक – २९:१६+ से ३०:३९+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
जीवन न तो भविष्य में है, न ही भूत में, जीवन तो केवल वर्तमान में है।✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसरों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। यदि आपको कुछ पारिवारिक समस्याएं घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। बिजनेस में आप किसी से उधार का लेनदेन करने से बचें। कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आप कुछ खास मुद्दों को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करेंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय और व्यय आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक खर्च आपको परेशान करेंगे। आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकलेंगे। आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करने की कोशिश करें, लेकिन आपको अपने धन को प्रॉपर्टी में थोड़ा सोच समझकर लगाना होगा। धर्म-कर्म के कार्यों में भी आपकी काफी रुचि रहेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बिजनेस को आप कहीं बाहर विदेशों तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल होगी, जिसमें आपको पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी। आप अपनी किसी छोटी-मोटी समस्या को लेकर परेशान रहेंगे। वैवाहिक जीवन में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप कोई धन संबंधित मदद लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको पारिवारिक बिजनेस पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में काम अधिक रहने के कारण आप काफी व्यस्त रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य से आपकी कहासुनी हो सकती है। आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उसके वापस मिलने की संभावना है। आप अपने पिताजी से किसी मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने घरेलू कामों को निपटाने की भी पूरी कोशिश करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप किसी दिखावे के चक्कर में ना आए। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना है। आप मित्र के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन राजनीति में आपको बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ाने होंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने कारोबार के कामों को कल पर टालने से बचें। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी। आपका कोई काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह आपको मिल सकता है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप अपने काम को दूसरों के भरोसे ना टालें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला आपके लिए सिरदर्द बनेगा। भाई बहनों से भी आपकी कहासुनी हो सकती है और आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा। आप अपनी कला से कार्यक्षेत्र में लोगों को हैरान करेंगे। आप अपनी संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप मौज-मस्ती में लगे रहने के कारण अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी एनर्जी को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको किसी पुराने मित्र की याद सता सकती है। आपका जीवनसाथी से खटपट होने के कारण आपके मन परेशान रहेगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने बॉस से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों की अच्छी आय रहेगी, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके सहयोगी कामों में उनका पूरा साथ देंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी सोच विचारकर सकते हैं। आपको परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की सहमति से कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए दान-पुण्य के कार्यों में भाग लेने के लिए रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा भी गरीबों की सेवा में लगाएंगे। आपको जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपको करियर में तरक्की मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर कोई निर्णय थोड़ा संयम रख कर लें। वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर जो सलाह देंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। बिजनेस में भी आपको कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
अपि चेदसि पापेभ्यः सर्वेभ्यः पापकृत्तमः ।
सर्वं ज्ञानप्लवेनैव वृजिनं सन्तरिष्यसि ॥
रामभक्त हनुमान जी की जय
⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳







