आज का राशिफल 12 मार्च 2025: धनु राशि वालों को नौकरी में मिल सकती है प्रमोशन, जानें बाकी राशियों का हाल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈

┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 बुधवार, १२ मार्च २०२५🌻

सूर्योदय: 🌅 ०६:३९
सूर्यास्त: 🌄 १८:३५
चन्द्रोदय: 🌝 १७:०२
चन्द्रास्त: 🌜 ३०:०४+
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 त्रयोदशी (०९:११ से चतुर्दशी)
नक्षत्र 👉 मघा (२८:०५+ से पूर्व फाल्गुनी)
योग 👉 सुकर्मा (१३:०० से धृति)
प्रथम करण 👉 तैतिल (०९:११ तक)
द्वितीय करण 👉 गर (२१:५० तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 सिंह
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)
शनि 🌟 कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌
अमृत काल 👉 २५:३०+ से २७:१४+
रवि योग 👉 ०६:३९ से २८:०५+
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३२ से १८:५७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३५ से १९:४७
निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २५:००+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:०२+ से २९:५०+
राहुकाल 👉 १२:३७ से १४:०६
गुलिक काल 👉 ११:०७ से १२:३७
यमगण्ड 👉 ०८:०८ से ०९:३८
दुर्मुहूर्त 👉 १२:१३ से १३:०१
वर्ज्य 👉 १५:१० से १६:५३
गण्ड मूल 👉 ०६:३९ से २८:०५+
आडल योग 👉 २८:०५ से ३०:३८+
विडाल योग 👉 ०६:३९ से २८:०५+
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशा शूल 👉 उत्तर
राहुकाल वास 👉 दक्षिण-पश्चिम
अग्निवास 👉 पाताल (०९:११ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 नन्दी पर (०९:११ से भोजन में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – लाभ २ – अमृत
३ – काल ४ – शुभ
५ – रोग ६ – उद्वेग
७ – चर ८ – लाभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – उद्वेग २ – शुभ
३ – अमृत ४ – चर
५ – रोग ६ – काल
७ – लाभ ८ – उद्वेग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(पूर्व और पश्चिम) गुड़ का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
मासी मागम, फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २८:०५+ तक जन्मे शिशुओं के नाम मघा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (मा, मी, मू, मे) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ०५:१६ बजे से ०६:४९
मीन – ०६:४९ से ०८:१९
मेष – ०८:१९ से १०:००
वृषभ – १०:०० से ११:५८
मिथुन – ११:५८ से १४:११
कर्क – १४:११ से १६:२७
सिंह – १६:२७ से १८:३९
कन्या – १८:३९ से २०:५०
तुला – २०:५० से २३:०५
वृश्चिक – २३:०५ से २५:२१+
धनु – २५:२१+ से २७:२६+
मकर – २७:२६+ से २९:१२+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०६:३९ से ०६:४९
शुभ मुहूर्त – ०६:४९ से ०८:१९
मृत्यु पञ्चक – ०८:१९ से ०९:११
अग्नि पञ्चक – ०९:११ से १०:००
शुभ मुहूर्त – १०:०० से ११:५८
रज पञ्चक – ११:५८ से १४:११
शुभ मुहूर्त – १४:११ से १६:२७
चोर पञ्चक – १६:२७ से १८:३९
शुभ मुहूर्त – १८:३९ से २०:५०
रोग पञ्चक – २०:५० से २३:०५
शुभ मुहूर्त – २३:०५ से २५:२१+
मृत्यु पञ्चक – २५:२१+ से २७:२६+
अग्नि पञ्चक – २७:२६+ से २८:०५+
शुभ मुहूर्त – २८:०५+ से २९:१२+
रज पञ्चक – २९:१२+ से ३०:३८+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
प्रत्येक क्षण ऐसे व्यक्ति का सम्मान कीजिये , जिसने आपको यह तीन भेंट दी हों ,साथ, समय और समर्पण✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने बिजनेस के कामों को प्राथमिकता दें और इधर-उधर के कामों में ना लगे। आपका कोई मित्र आपका शत्रु बन सकता है। आपके परिवार में लोग आपके कामों में पूरा साथ देंगे। घूमने-फिरने जाने की आप योजना बना सकते हैं। संतान को नौकरी के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। जो लोग राजनीति में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा सावधान रहना होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आय बेहतर रहेगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप गले शिकवे न उखाड़े। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देंगे। वरिष्ठ सदस्यों से आप काम को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको कोई सरकारी काम मिलने से खुशी होगी। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपने पिताजी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर निपटाना बेहतर रहेगा। आपका कोई काम समय से पूरा न होने से आपको निराशा होगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए धैर्य व संयम से काम लेने के लिए रहेगा। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले। आपने यदि पहले कोई निवेश किया था, तो उससे आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपका जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। आपको अकस्मात कोई खर्च आने से किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप मेल-मिलाप करने जा सकते है। आप किसी को कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आप दूसरों के मामले में बेवजह ना बोले। आपके बॉस को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपका अटका हुआ धन आपको मिल सकता है, लेकिन बिजनेस में आपको किसी डील को फाइनल करने के लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी और परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में यदि कामों में नवीनता ला सके, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपको राजनीति में कोई बड़ा पद मिलने से खुशी होगी, लेकिन आपके कुछ गुप्त शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता होगी, तो आप उसके लिए भी आगे आएंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए तनाव से राहत दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि आपको नौकरी में मन मुताबिक काम मिल सकता है। आपका किसी नये घर की खरीदारी का सपना भी पूरा होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे, जिससे पुरानी यादें ताजा होंगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी। आपके कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। आप किसी की यात्रा पर जाने की तैयारी भी कर सकते हैं।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में कोई बदलाव सोच समझकर करें। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे नजर आएंगे। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत है, उन्हें कोई अच्छी सफलता मिलेगी। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। आपने यदि किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो वह भी आपसे वापस मांग सकते हैं। आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देंगी। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी संतान को कोई पुरस्कार मिल सकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। कारोबार में आपको अच्छी सफलता मिलेगी। बड़े ऑर्डर मिलेंगे और आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को लेकर कोई पार्टनरशिप भी कर सकते हैं। आपकी आय के सोर्स बढ़ेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होने से आप मनचाहे खर्च भी कर सकेंगे। जीवनसाथी के साथ आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियां भरपूर रहेंगी। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए किसी नए पद की प्राप्ति के लिए रहेगा। आपको कोई नया पद मिलने से खुशी होगी। आपकी दी गई सलाह परिवार के सदस्यों के खूब काम आएगी। आप अपने घर व बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलेंगे, जिससे आपको मन में भी खुशियां रहेंगी। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा, उनको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा। आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपकी कोई महत्वपूर्ण इच्छा पूरी होगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई आज खास जानकारी मिल सकती है। आपको बिजनेस में चल रही समस्याओं से भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
यथैधांसि समिद्धोऽग्निर्भस्मसात्कुरुते ऽर्जुन ।
ज्ञानाग्निः सर्वकर्माणि भस्मसात्कुरुते तथा ॥
भगवान गणेश जी की जय
⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳

Related Posts

Aaj Ka Rashifal: कुंभ वाले शुरू करेंगे सफलता का नया अध्याय, मिथुन राशि का सुलझेगा पुराना विवाद! पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 गुरूवार, १३ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३८सूर्यास्त: 🌄 १८:३५चन्द्रोदय: 🌝 १७:५४चन्द्रास्त: 🌜 ३०:३४+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक…

Aaj Ka Rashifal 11 March 2025: आज बन रहा रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग, इन 4 राशि वालों को मिल सकते हैं नौकरी के नए प्रस्ताव, जानिए दैनिक राशिफल

🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 मंगलवार, ११ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:४०सूर्यास्त: 🌄 १८:३४चन्द्रोदय: 🌝 १६:०७चन्द्रास्त: 🌜 २९:३१+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)विक्रम सम्वत: 👉 २०८१…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *