
┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈
┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
होली पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाये
┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 शुक्रवार, १४ मार्च २०२५🌻
सूर्योदय: 🌅 ०६:३७
सूर्यास्त: 🌄 १८:३६
चन्द्रोदय: 🌝 १८:४५
चन्द्रास्त: 🌜 ❌❌❌
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 फाल्गुन
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 पूर्णिमा (१२:२३ से प्रतिपदा)
नक्षत्र 👉 उत्तरफाल्गुनी (पूर्ण रात्रि)
योग 👉 शूल (१३:२४ से गण्ड)
प्रथम करण 👉 बव (१२:२३ तक)
द्वितीय करण 👉 बालव (२५:२६ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 कन्या
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)
शनि 🌟 कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१२ से १३:००
अमृत काल 👉 २४:५६+ से २६:४२+
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३३ से १८:५७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३६ से १९:४८
निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २५:००+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:०१+ से २९:४९+
राहुकाल 👉 ११:०६ से १२:३६
गुलिक काल 👉 ०८:०७ से ०९:३६
यमगण्ड 👉 १५:३६ से १७:०६
दुर्मुहूर्त 👉 ०९:०० से ०९:४८
वर्ज्य 👉 १४:१८ से १६:०४
होमाहुति 👉 चन्द्र
दिशा शूल 👉 पश्चिम
राहुकाल वास 👉 दक्षिण-पूर्व
अग्निवास 👉 पाताल (१२:२३ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (१२:५६ से दक्षिण)
शिववास 👉 श्मशान में (१२:२३ से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – अमृत ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(उत्तर) जौ अथवा राई का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
होली, वसन्त पूर्णिमा, लक्ष्मी जयन्ती, चैतन्य महाप्रभु जयन्ती, दोल पूर्णिमा, मीन संक्रांति, कारादाइयन नौम्बू, चन्द्र ग्रहण पूर्ण, फाल्गुन अष्टान्हिका विधान पूर्ण, फाल्गुन पूर्णिमा, अन्वाधान आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज पूर्ण रात्रि तक जन्मे शिशुओं के नाम उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (म, मू, मी, मा, मु, मो, ता, ती) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ०५:०८ बजे से ०६:४१
मीन – ०६:४१ से ०८:१२
मेष – ०८:१२ से ०९:५२
वृषभ – ०९:५२ से ११:५०
मिथुन – ११:५० से १४:०३
कर्क – १४:०३ से १६:१९
सिंह – १६:१९ से १८:३१
कन्या – १८:३१ से २०:४२
तुला – २०:४२ से २२:५७
वृश्चिक – २२:५७ से २५:१३+
धनु – २५:१३+ से २७:१८+
मकर – २७:१८+ से २९:०४+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
रोग पञ्चक – ०६:३७ से ०६:४१
शुभ मुहूर्त – ०६:४१ से ०८:१२
शुभ मुहूर्त – ०८:१२ से ०९:५२
रोग पञ्चक – ०९:५२ से ११:५०
शुभ मुहूर्त – ११:५० से १२:२३
मृत्यु पञ्चक – १२:२३ से १४:०३
अग्नि पञ्चक – १४:०३ से १६:१९
शुभ मुहूर्त – १६:१९ से १८:३१
रज पञ्चक – १८:३१ से २०:४२
शुभ मुहूर्त – २०:४२ से २२:५७
चोर पञ्चक – २२:५७ से २५:१३+
शुभ मुहूर्त – २५:१३+ से २७:१८+
रोग पञ्चक – २७:१८+ से २९:०४+
शुभ मुहूर्त – २९:०४+ से ३०:३६+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
अगर जीवन में कुछ प्राप्त करना हो तो व्यवहार परिवर्तित कीजिये उद्देश्य नहीं॥✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। विरोधी सतर्क रहेंगे, लेकिन आप उन्हें आसानी से मात दे सकेंगे। आपने यदि किसी नई सम्पत्ति की खरीदारी की योजना बना रहे थे, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने वाहनों का प्रयोग सावधानी से करना होगा। आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप धन को लेकर कोई कदम जल्दबाजी में ना उठाएं।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी से कोई बात सोच-विचार करके कहनी होगी। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप अपने कामों को समय से पूरा करने के बारे में भी सोच विचारकर सकते हैं, लेकिन आपको अपने टेंशनों को दूर करने पर भी पूरा ध्यान देना होगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आगे आएंगे। आप निस्वार्थ भावना से लोगों की मदद करेंगे। आप अपने भाइयों से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत करेंगे। पारिवारिक समस्याएं आपके लिए समस्या बन सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आप पर उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति अच्छे रहेगी। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्याएं दूर होंगी। आपको किसी भी कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। आप बुद्धि और विवेक से निर्णय ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपसे कामों में कोई गलती होने से आपके बॉस आपसे नाराज रहेंगे। आपके वाहन की अकस्मात खराबी के कारण धन खर्च बढ़ सकता है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना मे अच्छा रहने वाला है। आप छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपने कामों में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। आपको इधर-उधर की बातों करने से बचना होगा। आपका कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी और आपको अपने किसी काम को कल पर टालने से बचना होगा। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ भी अधिक रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा जागृत हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपके घर में उलझनें और तनाव रहने से आप परेशान रहेंगे। जो विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में कमजोर है, उन्हें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी वह पढ़ाई में प्रदर्शन करेंगे। परिजनों की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। विधार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप किसी नए वाहन को खरीदने की योजना बना सकते हैं। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपकी किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है। आपको अपने कुछ पुराने कर्जो से भी राहत मिलेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है। आप किसी के प्रति मन में ईर्ष्या की भावना ना रखें। आपको अपने रुके हुए धन के मिलने के प्रयासों में तेजी लानी होगी और कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपकी किसी योजना को गति मिलेगी। बिजनेस में आप किसी से कोई डील फाइनल करने से पहले पूरी लिखापढ़ी अवश्य करें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों से लोगों को खुश रखेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा। प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोगों को दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप दोस्तों के साथ कुछ मनोरंजन भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी शुभ और मांगलिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपने पिताजी से कोई बात सोच समझकर कहनी होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए खर्चा से भरा रहने वाला है। जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग आदि पर लेकर जाने की योजना बना सकते हैं। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आयात-निर्यात का व्यवसाय कर रहे लोग अपने बिजनेस को भी विदेशों तक ले जाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ही धन खर्च करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। संतान को यदि आप किसी नये कोर्स में दाखिला दिलाने की सोच रहे थे, तो वह आप दिला सकते हैं। रोजगार की दिशा में चल रहे प्रयास सफल होंगे। आपका किसी नयी संपत्ति को खरीदने व बेचने का सपना पूरा होगा। आपको कुछ नए अनुबंधों से लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको राहत मिलेगी। आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपने घर की सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी पर अच्छा धन व्यय करेंगे। आपके रुके हुए काम पूरे होने से खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। माता-पिता भी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां अधिक रहेंगी, तो उन्हें भी आप आसानी से पूरा कर सकेंगे।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
श्रद्धावाँल्लभते ज्ञानं तत्परः संयतेन्द्रियः ।
ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति ॥
माता महालक्ष्मी जी की जय
⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳







