Aaj Ka Rashifal 15 March 2025: शनिवार के दिन इन 3 राशियों के जीवन में आएंगी खुशियां, कारोबारियों को होगा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी
┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 शनिवार, १५ मार्च २०२५🌻

सूर्योदय: 🌅 ०६:३६
सूर्यास्त: 🌄 १८:३६
चन्द्रोदय: 🌝 १९:३५
चन्द्रास्त: 🌜 ०७:०३
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 चैत्र (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार फाल्गुन)
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 प्रतिपदा (१४:३३ से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 उत्तरफाल्गुनी (०८:५४ से हस्त)
योग 👉 गण्ड (१४:०० से वृध्दि)
प्रथम करण 👉 कौलव (१४:३३ तक)
द्वितीय करण 👉 तैतिल (२७:४४+ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 कुम्भ
चंद्र 🌟 कन्या
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)
शनि 🌟 कुम्भ (अस्त, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१२ से १३:००
अमृत काल 👉 अहोरात्र
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:२४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३४ से १८:५८
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३६ से १९:४८
निशिता मुहूर्त 👉 २४:११+ से २४:५९+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:००+ से २९:४८+
राहुकाल 👉 ०९:३६ से ११:०६
गुलिक काल 👉 ०६:३६ से ०८:०६
यमगण्ड 👉 १४:०६ से १५:३६
दुर्मुहूर्त 👉 ०६:३६ से ०७:२४
वर्ज्य 👉 १८:१८ से २०:०५
आडल योग 👉 ०८:५४ से ३०:३५+
होमाहुति 👉 चन्द्र (०८:५४ से मंगल)
दिशा शूल 👉 पूर्व
राहुकाल वास 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१४:३३ से आकाश)
चन्द्रवास 👉 दक्षिण
शिववास 👉 गौरी के साथ (१४:३३ से सभा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल २ – शुभ
३ – रोग ४ – उद्वेग
५ – चर ६ – लाभ
७ – अमृत ८ – काल
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ २ – उद्वेग
३ – शुभ ४ – अमृत
५ – चर ६ – रोग
७ – काल ८ – लाभ
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(दक्षिण) तिल या अदरक का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
चैत्र प्रारंभ (उत्तर), इष्टि, वसंतोत्सव आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०८:५४ तक जन्मे शिशुओं के नाम उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (म, मू, मी, मा, मु, मो, ता, ती) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
कुम्भ – ०५:०४ बजे से ०६:३७
मीन – ०६:३७ से ०८:०८
मेष – ०८:०८ से ०९:४८
वृषभ – ०९:४८ से ११:४६
मिथुन – ११:४६ से १३:५९
कर्क – १३:५९ से १६:१५
सिंह – १६:१५ से १८:२७
कन्या – १८:२७ से २०:३८
तुला – २०:३८ से २२:५३
वृश्चिक – २२:५३ से २५:०९+
धनु – २५:०९+ से २७:१४+
मकर – २७:१४+ से २९:००+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०६:३६ से ०६:३७
अग्नि पञ्चक – ०६:३७ से ०८:०८
शुभ मुहूर्त – ०८:०८ से ०८:५४
मृत्यु पञ्चक – ०८:५४ से ०९:४८
अग्नि पञ्चक – ०९:४८ से ११:४६
शुभ मुहूर्त – ११:४६ से १३:५९
रज पञ्चक – १३:५९ से १४:३३
शुभ मुहूर्त – १४:३३ से १६:१५
चोर पञ्चक – १६:१५ से १८:२७
शुभ मुहूर्त – १८:२७ से २०:३८
रोग पञ्चक – २०:३८ से २२:५३
शुभ मुहूर्त – २२:५३ से २५:०९+
मृत्यु पञ्चक – २५:०९+ से २७:१४+
अग्नि पञ्चक – २७:१४+ से २९:००+
शुभ मुहूर्त – २९:००+ से ३०:३५+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेने के लिये समय निकालें, क्योंकि एक दिन जब आप पीछे देखेंगे तो पछतावा रह जायेगा॥✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आप अपने अटके कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। व्यवसाय में आपको अकस्मात लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने सामाजिक कामों पर पूरा ध्यान देंगे। आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे, जिनके लिए आपको अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता हासिल होगी। आपको अपने कामों को लेकर किसी पर डिपेंड नहीं रहना है।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक व राजनीतिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। शौक मौज की चीजों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी प्रॉपर्टी से संबंधित काम में सफलता हासिल होगी। परिवार के सदस्य आपका पूरा साथ देंगे। आप कामों को लेकर टेंशन में लगे रहेंगे, जिसमें आप अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं। आपके कुछ नए विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कारोबार में आपको अच्छे सफलता हासिल होगी। आप बच्चों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने कामों में यदि कोई बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए अच्छे रहेंगे। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने बॉस की बातों पर पूरा ध्यान दें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने किसी काम को पूरा करने में पूरी मेहनत करेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, जिसमें आप पुराने गिले शिकवे न उखाड़ें। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। जीवन साथी से आप कोई लड़ाई झगड़ा न उखाड़ें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए व्यस्त रहने वाला है। आपको बेवजह के काम रहने से आप परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कामों को करना होगा। आपको कार्यक्षेत्र में कोई बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है। आपको किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। विद्यार्थियों की किसी नए काम को करने की इच्छा जागृत हो सकती है। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई बात कहने का मौका मिलेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। भाई व बहन आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको खर्चों में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। पारिवारिक मुद्दों को आप मिल बैठकर सुलझाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। किसी जमीन जायदाद से संबंधित मामले को आप मिल बैठकर निपटाएंगे, तो बेहतर रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या द्धेष की भावना बनाएं रखें। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायी रहने वाला है। पारिवारिक मुद्दों को आप सुलझाने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में सदस्यों में एकजुटता बनी रहेगी। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय तक मिलकर खुशी होगी। आपका बिजनेस पहले से बेहतर चलेगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपने पारिवारिक मामलों को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। व्यावसायिक योजना को गति मिलेगी। किसी पर आंख बंद करके भरोसा करना आपको नुकसान देगा। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होंगे और आप किसी संपत्ति की खरीदने बेचने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। किस पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते हैं। विद्यार्थियों का बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है और कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं। आप अपनी माताजी से कोई वादा करें, तो उसे आपको समय रहते पूरा करना होगा। आपकी बेवजह क्रोध करने की आदत के कारण परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज रहेंगे। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपका किसी नए वाहन की खरीदारी का सपना पूरा होगा। आपको किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं। आपके शौक मौज की चीजों में इजाफा होगा। आपकी बेवजह बोलने की आदत आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती हैं। आपको अपनी इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देना होगा ।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
अज्ञश्चाश्रद्दधानश्च संशयात्मा विनश्यति ।
नायं लोकोऽस्ति न परो न सुखं संशयात्मनः ॥
शनिदेव भगवान जी की जय
⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳

Related Posts

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 14 मार्च होली का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈होली पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाये┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 शुक्रवार, १४ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३७सूर्यास्त: 🌄 १८:३६चन्द्रोदय: 🌝 १८:४५चन्द्रास्त:…

Aaj Ka Rashifal: कुंभ वाले शुरू करेंगे सफलता का नया अध्याय, मिथुन राशि का सुलझेगा पुराना विवाद! पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 गुरूवार, १३ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३८सूर्यास्त: 🌄 १८:३५चन्द्रोदय: 🌝 १७:५४चन्द्रास्त: 🌜 ३०:३४+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *