नवरात्र में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है.

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी

30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक रहेंगे. इस साल मैय्या रानी के नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं, इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आएंगी. शास्त्रों में देवी की हाथी की पालकी को बहुत शुभ माना गया है.

नवरात्र का शुभारंभ प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना यानी कलश स्थापना के साथ होता है. नवरात्र की घटस्थापना में देवी मां की चौकी लगाई जाती है और 9 दिनों तक मैय्या के 9 अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है. कलश को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है.

मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा की जाती है. नवरात्र में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. सालभर में कुल 4 नवरात्र आती हैं जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. माना जाता है कि नवरात्र में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है.

नवरात्र में मां दुर्गा के अलग-अलग वाहनों का क्या है रहस्य, कैसे तय होते हैं हाथी-घोड़ा या पालकी?

मां दुर्गा की सवारी वैसे तो शेर है लेकिन जब वह धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है और इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर धरती पर आएंगी.

चैत्र नवरात्रि की तिथि (Chaitra Navratri 2025 Tithi & Date)

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट से होगी और तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, चैत्र नवरात्र रविवार, 30 मार्च 2025 से ही शुरू होने जा रही है. 

चैत्र नवरात्र घटस्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri 2025 Ghatsthapna Muhurat)

घटस्थापना का मुहूर्त- 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा, जिसकी अवधि 4 घंटे 8 मिनट की रहेगी. 

अगर आप मुहूर्त में कलशस्थापना न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. 

चैत्र नवरात्र पूजन विधि (Chaitra Navratri Pujan Vidhi) 

घट अर्थात मिट्टी का घड़ा. इसे नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहूर्त के हिसाब से स्थापित किया जाता है. घट को घर के ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए. घट में पहले थोड़ी सी मिट्टी डालें और फिर जौ डालें. फिर इसका पूजन करें. जहां घट स्थापित करना है, उस स्थान को साफ करके वहां पर एक बार गंगा जल छिड़ककर उस जगह को शुद्ध कर लें. उसके बाद एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. 

फिर मां दुर्गा की तस्वीर स्थापित करें या मूर्ति. अब एक तांबे के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग पर लाल मौली बांधें. उस कलश में सिक्का, अक्षत, सुपारी, लौंग का जोड़ा, दूर्वा घास डालें. अब कलश के ऊपर आम के पत्ते रखें और उस नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर रखें. कलश के आसपास फल, मिठाई और प्रसाद रख दें. फिर कलश स्थापना पूरी करने के बाद मां की पूजा करें.

Advertisement

चैत्र नवरात्र घटस्थापना सामग्री (Navratri 2025 Kalash sthapana samagri list) 

हल्दी, कुमकुम, कपूर, जनेऊ, धूपबत्ती, निरांजन, आम के पत्ते, पूजा के पान, हार-फूल, पंचामृत, गुड़ खोपरा, खारीक, बादाम, सुपारी, सिक्के, नारियल, पांच प्रकार के फल, चौकी पाट, कुश का आसन, नैवेद्य आदि.

चैत्र नवरात्र की तिथि (Chaitra Navratri 2025 Tithi)

प्रतिपदा (मां शैलपुत्री): 30 मार्च 2025

द्वितीया (मां ब्रह्मचारिणी) और तृतीया (मां चंद्रघंटा): 31 मार्च 2025

चतुर्थी (मां कुष्मांडा): 1 अप्रैल 2025 

पंचमी (मां स्कंदमाता): 2 अप्रैल 2025 

षष्ठी (मां कात्यायनी): 3 अप्रैल 2025 

सप्तमी (मां कालरात्रि): 4 अप्रैल 2025 

अष्टमी (मां महागौरी): 5 अप्रैल 2025 

नवमी (मां सिद्धिदात्री): 6 अप्रैल 2025  

Related Posts

प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज किसका वोट काटेगा, बोले – जन सुराज NDA और महागठबंधन दोनों का वोट काटेगा और 28 प्रतिशत लोग जिन्होंने पिछले चुनाव में इन दोनों को वोट नहीं दिया वे लोग इस बार जन सुराज को वोट देंगे

पटना PK ने चुनाव घोषणा पर दिया बड़ा बयान, बोले – आज बिहार के लोगों के राजनीतिक बंधुआ मजदूरी के खत्म होने के तारीखों का ऐलान हुआ है नीतीश कुमार…

राज्यवासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन, मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के प्रथम चरण का किया उद्घाटन, दो भूमिगत मेट्रो लाईन का भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ

पटना, 06 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण का शुभारंभ कर राज्य की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो प्रायोरिटी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *