यायीजयद योग से 12 राशियों पर कैसा असर? जानें आज का राशिफल और उपाय


┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 गुरूवार, ३० जनवरी २०२५🌻

सूर्योदय: 🌅 ०७:०८
सूर्यास्त: 🌄 १८:१३
चन्द्रोदय: 🌝 ०७:४७
चन्द्रास्त: 🌜 १९:१०
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ शिशिर
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
संवत्सर 👉 क्रोधी
संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५
मास 👉 माघ
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 प्रतिपदा (१८:०५ से द्वितीया)
नक्षत्र 👉 श्रवण (०७:१५ से धनिष्ठा, २९:५०+ से शतभिषा)
योग 👉 व्यतीपात (१८:३३ से वरीयान)
प्रथम करण 👉 बव (१६:१० तक)
द्वितीय करण 👉 बालव (२७:०६+ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मकर
चंद्र 🌟 कुम्भ
मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, वक्री )
बुध 🌟 मकर (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पश्चिम, वक्री)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:१८ से १३:०३
अमृत काल 👉 २०:०३ से २१:३३
विजय मुहूर्त 👉 १४:३१ से १५:१६
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:११ से १८:३७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:१३ से १९:३०
निशिता मुहूर्त 👉 २४:१४+ से २५:०६+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २९:२४+ से ३०:१६+
राहुकाल 👉 १४:०४ से १५:०७
गुलिक काल 👉 ०९:५४ से ११:१७
यमगण्ड 👉 ०७:०८ से ०८:३१
दुर्मुहूर्त 👉 १०:४९ से ११:३४
वर्ज्य 👉 ११:०१ से १२:३१
पञ्चक 👉 १८:३५ से ३१:०७
आडल योग 👉 ०७:१५ से २९:५०+
विडाल योग 👉 २९:५०+ से ३१:०७+
राहुवास 👉 दक्षिण
होमाहुति 👉 सूर्य
दिशा शूल 👉 दक्षिण
अग्निवास 👉 पृथ्वी
चन्द्रवास 👉 दक्षिण (१८:३५ से पश्चिम)
शिववास 👉 श्मशान में (१६:१० से गौरी के साथ)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – शुभ २ – रोग
३ – उद्वेग ४ – चर
५ – लाभ ६ – अमृत
७ – काल ८ – शुभ
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – अमृत २ – चर
३ – रोग ४ – काल
५ – लाभ ६ – उद्वेग
७ – शुभ ८ – अमृत
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(उत्तर, पूर्व) दही का सेवन करके यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
माघ शुक्ल प्रतिपदा, माघ नवरात्रि, इष्टि, चन्द्र दर्शन
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०७:२५ तक जन्मे शिशुओं के नाम श्रवण नक्षत्र के अनुसार (जु, जे, जो, खी, सो, खु, खे, खो) एवम् उसके उपरांत २९:५०+ तक धनिष्ठा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (गू, गे, ज) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मकर – ०६:११ बजे से ०७:५७
कुम्भ – ०७:५७ से ०९:३०
मीन – ०९:३० से ११:०१
मेष – ११:०१ से १२:४१
वृषभ – १२:४१ से १४:३९
मिथुन – १४:३९ से १६:५२
कर्क – १६:५२ से १९:०८
सिंह – १९:०८ से २१:२०
कन्या – २१:२० से २३:३१
तुला – २३:३१ से २५:४६+
वृश्चिक – २५:४६+ से २८:०२+
धनु – २८:०२+ से ३०:०७+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०७:०८ से ०७:१५
शुभ मुहूर्त – ०७:१५ से ०७:५७
रज पञ्चक – ०७:५७ से ०९:३०
शुभ मुहूर्त – ०९:३० से ११:०१
शुभ मुहूर्त – ११:०१ से १२:४१
रज पञ्चक – १२:४१ से १४:३९
शुभ मुहूर्त – १४:३९ से १६:१०
चोर पञ्चक – १६:१० से १६:५२
शुभ मुहूर्त – १६:५२ से १९:०८
रोग पञ्चक – १९:०८ से २१:२०
शुभ मुहूर्त – २१:२० से २३:३१
मृत्यु पञ्चक – २३:३१ से २५:४६+
अग्नि पञ्चक – २५:४६+ से २८:०२+
अग्नि पञ्चक – २८:०२+ से २९:५०+
शुभ मुहूर्त – २९:५०+ से ३०:०७+
रज पञ्चक – ३०:०७+ से ३१:०७+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
कच्चे मकान देखकर किसी से सबंध विच्छेद ना करना क्योंकि मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है और संगमरमर पर तो प्राय: पैर फिसलते हैं।✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा। आप किसी दूसरे के वाहन का प्रयोग मांगकर ना चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। आपकी कोई डील यदि लंबे समय से अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको अपने निवेश संबंधी मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप पूरा ध्यान दें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। माताजी से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं की चालों को समझना होगा, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए किसी वाद-विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में वरिष्ठ सदस्यों से राय लेकर आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। पिताजी की आपको कोई बात बुरी लग सकती है। आपको काम के साथ-साथ सेहत को भी समस्याएं बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। आप संतान को किसी कोर्स की तैयारी करा सकते हैं।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप परेशान रहेंगे। आपके बॉस से भी आपको किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है। आपके मित्र आपके लिए कोई इंवेस्टमेंट संबंधित प्लान लेकर आ सकते हैं। आपको काम अधिक रहने के कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। भाई बहनों से कोई पारिवारिक मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कारोबार में आपको कोई फैसला बहुत ही सोच समझकर लेना होगा। आप जीवनसाथी को लेकर कहीं वेकेशन पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोग थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने कामों में लापरवाही करने से बचना होगा। परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा फोकस बनाने की आवश्यकता है, तभी वह अच्छी परफॉर्मेंस दे पाएंगे। आप किसी खेलकूद की प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी फाइनल हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रिश्ते को लेकर बेहतर आगे बढ़ेंगे। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। संतान के करियर को लेकर आपको थोड़ी टेंशन रहेगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़े। आपको नौकरी में कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से मेहनत अधिक रहेगी। आप परिवार के सदस्यों के भी लिए भी कुछ समय निकलेंगे। अपने मन में किसी के प्रति नकारात्मक विचार न रखें। कार्यक्षेत्र में आपको किसी की मदद करने का मौका मिलेगा, तो आप आगे आएंगे।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। मार्केटिंग से जुड़े लोग अच्छा नाम कमाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा। जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो लोग विदेश घूमने की इच्छा रखते हैं, उनकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। परिवार में खुशियां आएंगी, जिन पर आप अच्छा खासा धन व्यतीत करेंगे। आपको कोई फैसला सोच समझकर लेने की आवश्यकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण परेशान रहेंगे। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। बिजनेस में यदि कुछ समस्या चली आ रही थी, तो आप उन्हें भी दूर करने के पूरी कोशिश करेंगे। आपका पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर रहेगा, तभी वह पूरा हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए बेहतर रिश्ता आ सकता है। रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपको अपने खर्चों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों का समय अच्छा बीतेगा, क्योंकि उन्हें मन मुताबिक काम मिलेगा। आपके मन में प्रेम और स्नेह बना रहेगा, लेकिन आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहने से आपको टेंशन भी अधिक रहेगी। आप किसी दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। राजनीति में कार्यरत लोगों की पद-प्रतिष्ठा बढ़ने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
अथ केन प्रयुक्तोऽयं पापं चरति पूरुषः ।
अनिच्छन्नपि वाष्र्णेय बलादिव नियोजितः ।॥
⚜⛳

Related Posts

Aaj Ka Rashifal : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 14 मार्च होली का दिन? पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈होली पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाये┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 शुक्रवार, १४ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३७सूर्यास्त: 🌄 १८:३६चन्द्रोदय: 🌝 १८:४५चन्द्रास्त:…

Aaj Ka Rashifal: कुंभ वाले शुरू करेंगे सफलता का नया अध्याय, मिथुन राशि का सुलझेगा पुराना विवाद! पढ़ें आज का राशिफल

┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈ ┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 गुरूवार, १३ मार्च २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०६:३८सूर्यास्त: 🌄 १८:३५चन्द्रोदय: 🌝 १७:५४चन्द्रास्त: 🌜 ३०:३४+अयन 🌖 उत्तरायणऋतु: ⛈️ बसन्तशक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *