आज का राशिफल :किन राशियों की चमकेगी किस्मत, किसे होगा घाटा!

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी
┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈
🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓
🌻 सोमवार, ०७ अप्रैल २०२५🌻

सूर्योदय: 🌅 ०६:१४
सूर्यास्त: 🌄 १८:४५
चन्द्रोदय: 🌝 १४:०२
चन्द्रास्त: 🌜 २७:३३+
अयन 🌖 उत्तरायण
ऋतु: ⛈️ बसन्त
शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (कालयुक्त)
युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६
मास 👉 चैत्र
पक्ष 👉 शुक्ल
तिथि 👉 दशमी (२०:०० से एकादशी)
नक्षत्र 👉 पुष्य (०६:२५ से अश्लेषा)
योग 👉 धृति (१८:१९ से शूल)
प्रथम करण 👉 तैतिल (०७:३६ तक)
द्वितीय करण 👉 गर (२०:०० तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मीन
चंद्र 🌟 कर्क
मंगल 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 मीन (उदित, पूर्व , मार्गी)
गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)
शनि 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मीन
केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०४ से १२:५४
सर्वार्थ सिद्धि योग 👉 ०६:१४ से ०६:२५
रवि योग 👉 अहोरात्र
विजय मुहूर्त 👉 १४:३४ से १५:२४
गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:४३ से १९:०७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:४५ से १९:५३
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०६+ से २४:५२+
ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:४२+ से २९:२८+
राहुकाल 👉 ०७:४७ से ०९:२१
गुलिक काल 👉 १४:०३ से १५:३७
यमगण्ड 👉 १०:५५ से १२:२९
दुर्मुहूर्त 👉 १२:५४ से १३:४४
वर्ज्य 👉 २०:०१ से २१:४३
गण्ड मूल 👉 ०६:२५ से ३०:१३+
आडल योग 👉 ०६:१४ से ०६:२५
विडाल योग 👉 ०६:२५ से ३०:१३+
होमाहुति 👉 शुक्र (०६:२५ से शनि)
दिशा शूल 👉 पूर्व
राहुकाल वास 👉 उत्तर-पश्चिम
अग्निवास 👉 आकाश (२०:०० से पाताल)
चन्द्रवास 👉 उत्तर
शिववास 👉 सभा में (२०:०० से क्रीड़ा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥ रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
(दक्षिण ) दर्पण देखकर यात्रा करें
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
चैत्र शुक्ल दशमी, जवारे विसर्जन, विश्व स्वास्थ्य दिवस आदि
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज ०६:२५ तक जन्मे शिशुओं के नाम पुष्य नक्षत्र के अनुसार क्रमशः (हू, हे, हो) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मीन – ०५:०७ बजे से ०६:३७
मेष – ०६:३७ से ०८:१७
वृषभ – ०८:१७ से १०:१५
मिथुन – १०:१५ से १२:२९
कर्क – १२:२९ से १४:४५
सिंह – १४:४५ से १६:५७
कन्या – १६:५७ से १९:०८
तुला – १९:०८ से २१:२२
वृश्चिक – २१:२२ से २३:३८
धनु – २३:३८ से २५:४३+
मकर – २५:४३+ से २७:३०+
कुम्भ – २७:३०+ से २९:०३+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०६:१४ से ०६:२५
चोर पञ्चक – ०६:२५ से ०६:३७
रज पञ्चक – ०६:३७ से ०८:१७
शुभ मुहूर्त – ०८:१७ से १०:१५
चोर पञ्चक – १०:१५ से १२:२९
शुभ मुहूर्त – १२:२९ से १४:४५
रोग पञ्चक – १४:४५ से १६:५७
शुभ मुहूर्त – १६:५७ से १९:०८
मृत्यु पञ्चक – १९:०८ से २०:००
अग्नि पञ्चक – २०:०० से २१:२२
शुभ मुहूर्त – २१:२२ से २३:३८
रज पञ्चक – २३:३८ से २५:४३+
शुभ मुहूर्त – २५:४३+ से २७:३०+
चोर पञ्चक – २७:३०+ से २९:०३+
शुभ मुहूर्त – २९:०३+ से ३०:१३+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का सुविचार
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है,शब्दों में नहीं और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है, हृदय में नहीं बस यही अटूट प्रेम की परिभाषा है॥✅😊🙏🏻
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाने की पूरी कोशिश करेंगे। घर-परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। आप उन्हे कहीं डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपकी संतान को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको उनके मन में चल रही है उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी। आप किसी नए मकान के खरीदारी की योजना बना सकते हैं।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको रूपए-पैसे से संबंधित मामलों को परिवार में ही मिल बैठकर दूर करने से बेहतर लाभ मिलेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से किस स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपकी कामों से आपकी एक नई पहचान बनेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपको करियर में कोई अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। संतान ने यदि किसी प्रतियोगिता को दिया था, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता हासिल होती देख रही है। आपके अच्छे कामों की सराहना होगी। आपको कोई सम्मान भी मिल सकता है। आपको एक साथ काफी काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छा पद मिलने से आज उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छुटपुट लाभ को हाथ से जाने नहीं देगे। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपसे कार्यक्षेत्र में यदि कोई गलती हो, तो आप उसके लिए अपने बॉस से तुरंत माफी मांगे। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। आपका कोई पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं। आत्मविश्वास भरपूर रहने से खुशियां बनी रहेगी। व्यक्तिगत जीवन में आपको पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने कामकाज को लेकर थोड़ा टेंशन लेंगे, क्योंकि पार्टनरशिप में आपको कोई धोखा मिल सकता है। आप किसी जिम्मेदारी को संतान को दे सकते हैं, लेकिन वह उसमें ढील दे सकते हैं। आपका कोई छुपा हुआ राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों में कोई बदलाव करने के लिए रहेगा। आप अपने बिजनेस की योजनाओं को लेकर अपने भाइयों से सलाह करेंगे। किसी सरकारी टेंडर के आपको मिलने की संभावना है। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी अच्छी छाप रहेगी। आपको कोई बड़ा पद भी मिलने की संभावना है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो पेट में कोई गड़बड़ी हो सकती है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे। जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपका आपकी मेहनत के अनुसार फल ना मिलने से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा, लेकिन आपको लोगों की भावनाओं का सम्मान करना होगा। आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे। परिवार में सदस्यों से कुछ आपसी मतभेद होने से दूरियां सकती हैं। आप किसी नए काम को करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा अवश्य करें। किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए आप कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। आपको थोड़ा सोच समझकर कोई निर्णय लेने की आवश्यकता है। आप किसी अजनबी की बातों पर भरोसा ना करें। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको करियर को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। आप जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइस प्लान करेंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लेना होगा। माताजी आपको कोई काम सौप सकती है, जिसमें आप ढील बिल्कुल ना दें। आप अपने आलस्य के कारण अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश में लगे रहेंगे। कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, जिससे आप पुराने के गिले शिकवे न उखाड़े।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सुख-शांति से भरा रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपको ईषालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके मन में आज काम को लेकर टेंशन रहेगी। जिसे आप अपने बॉस से शेयर कर सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप अपने परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। कामकाज में आपको अच्छी सफलता मिलेगी, लेकिन आपको धैर्य और साहस बनाए रखने की आवश्यकता है। परिवार में किसी छोटे बच्चों की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। आपको अपने पिताजी से कुछ पारिवारिक बिजनेस को लेकर बातचीत करनी होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मेल-मिलाप कराने जा सकते हैं।
▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬
जनजागृति हेतु लेख प्रसारण अवश्य करें
विद्याविनयसम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि ।
शुनि चैव श्वपाके च पण्डिताः समदर्शिनः ॥
बाबा महाकाल जी की जय
⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳

Related Posts

31 जुलाई 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): महीने के आखिरी दिन मिथुन राशि वालों का रहेगा लक्ष्यों पर फोकस, जानें अन्य राशियों का हाल

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०५:५७सूर्यास्त: 🌄 १९:०९चन्द्रोदय: 🌝 ११:३८चन्द्रास्त: 🌜 २३:१०अयन 🌖 दक्षिणायनऋतु: 🌧️ वर्षाशक सम्वत: 👉

आज का राशिफल 28 जुलाई 2025: मेष, कन्या और धनु को वसुमान योग से होगा धन लाभ, मन की मुराद हो सकती है पूरी

आध्यात्मिक गुरु पंडित कमला पति त्रिपाठी┈┉══════❀((“”ॐ””))❀══════┉┈🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓🌻 सोमवार, २८ जुलाई २०२५🌻 सूर्योदय: 🌅 ०५:५६सूर्यास्त: 🌄 १९:११चन्द्रोदय: 🌝 ०९:०३चन्द्रास्त: 🌜 २१:३८अयन 🌖 दक्षिणायनऋतु: 🌧️ वर्षाशक सम्वत: 👉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *