
गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर होने वाली परेड में मध्य प्रदेश की झांकी खास आकर्षण का केंद्र बनेगी। इस बार, कूनो नेशनल पार्क और वहां के नए मेहमान, चीते, झांकी में दिखेंगे। कूनो पार्क में चीते की पुनर्स्थापना के बाद यह पहला अवसर होगा जब इन अद्भुत जानवरों को गणतंत्र दिवस के जश्न में प्रदर्शित किया जाएगा। यह न केवल मध्य प्रदेश की जैव विविधता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि भारत में वन्यजीव संरक्षण के प्रति बढ़ते प्रयासों की भी एक महत्वपूर्ण मिसाल होगा। इस झांकी से देशवासियों को हमारे पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश मिलेगा।