Budget 2025 LIVE: 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में मिडिल क्लास के लिए सरकार का बड़ा ऐलानलाइव अपडेट


बजट 2025: अब तक के सबसे बड़े ऐलान

  • 12 लाख तक की सालाना कमाई पर अब कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
  • वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। इसके साथ ही डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म्स पर भी बाद में जानकारी दी जाएगी।
  • कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, साथ ही 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा।
  • सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
  • 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत कर दी जाएगी।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया है।
  • इसके अलावा, उनके लिए ब्याज पर टैक्स छूट दोगुनी की जाएगी और TDS-TCS में भी कमी की जाएगी।
  • अब आयकर रिटर्न की फाइलिंग सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया गया है।
  • इसके जरिए नागरिकों को टैक्स फाइलिंग में अधिक समय मिल सकेगा।
  • अगले 6 सालों में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए विशेष फोकस रहेगा।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी जाएगी।
  • बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना होगी, जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा मिलेगा।
  • छोटे उद्योगों के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पहले साल में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • MSME के लिए लोन गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा। इसके जरिए 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज उपलब्ध होगा।
  • स्टार्टअप्स के लिए लोन सीमा 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ कर दी जाएगी, साथ ही गारंटी फीस में भी कमी की जाएगी।
  • सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी ताकि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच मिल सके।
  • सभी सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।
  • सरकार 10,000 करोड़ रुपये के फंड से स्टार्टअप्स के लिए सहायता प्रदान करेगी।
  • विशेष रूप से 5 लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
  • 7 टैरिफ रेट को हटाने का निर्णय लिया गया है, जिसके बाद केवल 8 टैरिफ रेट ही रहेंगे।
  • इसके साथ ही सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया है।


  • Related Posts

    अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी

    मुज़फ्फरपुर द सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द्र, शांति और समता के…

    मॉरीशस ने PM मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, प्रधानमंत्री बोले- ये हमारे ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक

    संतोष राज पाण्डेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *