
पटना
आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने ईडी(बिहार) को दिया ज्ञापन
कैग रिपोर्ट में 71 हजार करोड़ का खेला किया : राकेश यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कैग रिपोर्ट से हंगामा : राकेश यादव
आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में आज ईडी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। सैकड़ो की संख्या में आए समर्थकों के साथ ईडी दफ्तर के दरवाजे पर घंटो खड़े रहे। कार्यालय के अधिकारी ज्ञापन को लेने से मना कर रहे थे लेकिन आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी लोगों के सामने ईडी कार्यालय को झुकना पड़ा उन्होंने ज्ञापन लिया। उसकी पावती दी। उसके बाद उसे पार्टी को लेकर आम आदमी पार्टी के समर्थन वापस लौटे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कीमत पर बिहार सरकार को यह पैसा वापस करना पड़ेंगा। यह पैसा गरीब, गुरबे, वंचित लोगों के हैं जिन्हें बिहार सरकार को वापस करना ही पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा की 71000 करोड़ का खेला कर दिया एनडीए सरकार ने। बिहार में जहां विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं कैग की रिपोर्ट ने माहौल को गर्म कर दिया है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बिहार में करीब 71 हजार करोड़ रुपये का लेखाजोखा सरकार नहीं दे सकी है. इन पैसों को कहां इस्तेमाल किया गया, इसका सरकार ने कोई प्रमाण पत्र नहीं जमा कराया है. कैग ने साफ कहा है कि बिना सर्टिफिकेट के यह माना जा सकता है कि इन पैसों को गबन कर लिया गया हो.
बिहार विधानसभा में जब कैग की यह रिपोर्ट पेश की गई तो विपक्ष ने भी जमकर बवाल काटा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने की शर्त के बावजूद 31 मार्च, 2024 तक महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), बिहार को 70,877.61 करोड़ रुपये के 49,649 बकाया उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं मिले। कैग ने कहा है कि उपयोगिता प्रमाणपत्रों के अभाव में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वितरित धनराशि का उपयोग इच्छित उद्देश्य के लिए किया गया है.

