बिहार के गदहिया स्कूल में लिफ्ट और स्मार्ट क्लास की सुविधा होगी

चार मंजिला इमारत में इंटर तक की पढ़ाई होगी.

स्कूल में कंप्यूटर क्लास की भी सुविधा मिलेगी.

छपरा:- रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा छोटका बैजू टोला में एक स्कूल बन रहा है, जो किसी भी प्राइवेट स्कूल से किसी भी मामले में कम नहीं होगा, और इस स्कूल की इमारत भी सबसे ऊंची है. वैसे तो जिले में बहुत से विद्यालय हैं, जो पढ़ाई के मामले में मशहूर हैं. कई स्कूल तो रख रखाव के मामले में किसी निजी स्कूल से कम नहीं है, लेकिन यह स्कूल किसी से भी कम नहीं होगा. आपको बता दें, यह स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. और सबसे ऊंची इमारत इस स्कूल की है. जिसमें लिफ्ट भी लगाई जा रही है. अभी चार मंजिला इमारत खड़ी हो चुकी हैं. वहीं इसमें बिजली कनेक्शन, लिफ्ट , स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर क्लास का काम पूरा होते ही विद्यालय परिवार को सौंप दिया जाएगा.

सारण का इकलौता आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ये स्कूल

इस बारे में लोकल 18 से शिक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया, कि 2010 में इस स्कूल में मैंने जॉइनिंग की. उस समय तीन रूम से स्कूल चलाया जा रहा था और 70 बच्चों का नामांकन था. जिसमें से मात्र 40 बच्चे पढ़ने के लिए आ रहे थे, लेकिन जब हम लोगों ने परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया तो बच्चों की संख्या बढ़ती गई, अब लगभग 400 के आसपास बच्चे पढ़ने आते हैं. संख्या बढ़ने की वजह से बच्चों को बैठाने में परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए स्कूल का भवन बनाने की हम लोगों ने मांग की.

धीरे-धीरे स्कूल विकास करता गया और मिडिल स्कूल से हाई स्कूल हो गया. अब इस स्कूल में 10+2 के बच्चों को भी पढ़ने के लिए इजाजत मिल गई है. जिसके लिए चार मंजिला बिल्डिंग तैयार हो चुकी है. अब यहां बच्चे इंटर तक पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस स्कूल को पहले लोग गदहिया स्कूल भी कहते थे, क्योंकि यहां पर हमेशा दो-चार गधे मिल जाते थे. बताया कि अब यह सारण का इकलौता अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्कूल होगा. जो चार मंजिला होगा और इसमें लिफ्ट भी होगी.

स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर क्लास की होगी सुविधा

वहीं, शिक्षक पंचानंद राम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सिताब दियारा में यह पहला स्कूल होगा जो चार मंजिला है, और इसमें लिफ्ट लगाई जाएगी. सारण जिले का जयप्रभा स्कूल अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें इंटर तक के बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं. जिसमें स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर क्लास की भी सुविधा रहेगी.वहीं, शिक्षक संजय तिवारी ने बताया कि नए भवन के बनने से पढ़ने वाले बच्चों में काफी उत्साह है. बच्चे पूछ रहे हैं कि वर्ग 9 में जब जाएंगे तो इसी नए भवन में पढ़ने का मौका मिलेगा क्या, इसमें क्या-क्या होगा सर, स्मार्ट क्लास भी होगा क्या, कंप्यूटर भी पढ़ाया जाएगा क्या, लिफ्ट भी लगाया जाएगा सर. ऐसे प्रश्न शिक्षक से वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी कर रहे हैं. और नए भवन में बैठकर पढ़ने के लिए उत्सुक हैं.

Related Posts

नीतीश कुमार की चौतरफा घेराबंदी,CM बनना होगा मुश्किल

पटना बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। एनडीए में भाजपा की अपनी तैयारी है तो महागठबंधन में राजद और उसकी पुरानी सहयोगी कांग्रेस भी अलग-अलग अपनी चुनावी तैयारियों में…

बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ा ले गए

अररिया बिहार में बड़ा कांड हुआ है। यहां एक दारोगा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *