
Bihar Teacher Transfer Posting: बिहार में लंबे समय से ट्रांसफर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर नया गाइडलाइन जारी कर दिया है। नई गाइडलाइन के मुताबिक, चार चरण में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी।
दरअसल, बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। चार चरण में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होनी है। पहले चरण में उन शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा जो असाध्य रोग, गंभीर स्वास्थ्य समस्या, दिव्यांगता, मानसिक दिव्यांगता और विधवा एवं परित्यक्ता की श्रेणी में आते हैं। जबकि दूसरे चरण में पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा।


वहीं तीसरे चरण में वैसे महिला शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा जिन्होंने ऐच्छिक स्थान से पदस्थापन की दूरी को कारण बताते हुए ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है जबकि चौथे चरण में वैसे पुरुष शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा जिन्होंने ऐच्छिक स्थान से पदस्थापन की दूरी को कारण बताते हुए ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। 1 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने विशेष समस्या के तहत ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

ऐसे शिक्षक जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही, निलंबन, निगरानी जांच, फर्जी नियुक्ति से संबंधित जांच, अन्य तरह के आरोपों की जांच, बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित की शिकायत, सरकारी राशि का बकाया है तो इसकी जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षक के प्रोफाइल में की जाएगी। ऐसे शिक्षकों के लिए भी शिक्षा विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी किए गए हैं। विशेष समस्या के कारण शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के स्क्रूटनी के लिए 16 पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
