
पटना
बिहार में महाशिवरात्रि के दिन राजनीतिक हलचल तेज है. आज शाम में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। 28 फरवरी को बजट सत्र शुरू हो रहा है. उससे पहले कैबिनेट विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी कोटे से 3 और जदयू से 2 नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात में सहमति भी बन चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कैबिनेट में कुल 5 नए मंत्रियों को जगह दी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह कैबिनेट में दूसरे चेहरे को जगह मिल सकती है. इधर, बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावडे आज राजधानी दिल्ली जाने वाले हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय नेतृत्व की तरफ से संभावित मंत्रियों की जो लिस्ट दी जाएगी, उस पर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलेगी. उसके बाद ही कैबिनेट विस्तार होगा.
कैबिनेट के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए यह कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. हर वर्ग के नेताओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए कैबिनेट में एडजस्ट करने की पहल की जा रही है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट विस्तार में अगड़ी जाति से दो मंत्री बन सकते हैं. राजपूत और भूमिहार जाति से एक-एक मंत्री बनाए जाने की संभावना है. वहीं अति पिछड़ा से दो लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. तेली जाति से एक मंत्री बनना लगभग तय है. पिछड़ा समाज से भी एक मंत्री बन सकता है.
नीतीश को लेना है जदयू कोटे से मंत्री का फैसला
कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटे से मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, इस पर नीतीश कुमार को अंतिम फैसला भी हो गया है. मौजूदा समय में बीजेपी कोटे के कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास वर्तमान में कुल तीन विभाग हैं. इसके अलावा मंत्री मंगल पांडे और नीतीश मिश्रा के पास भी दो-दो विभाग हैं. अगर सभी मंत्रियों के पास एक-एक विभाग की स्थिति बनती है तो कई विभाग मौजूदा मंत्रियों के पास से हटेंगे.
दिलीप की जगह दूसरे चेहरे को मिल सकता है मौका
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल ने साफ कर दिया है कि वह आज कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे. उनकी जगह कोई नया चेहरा कैबिनेट में शामिल हो सकता है. सूत्रों के अनुसार, बिहार बीजेपी नेतृत्व ने अपनी तरफ से नए चेहरों के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है. केंद्रीय नेतृत्व से मुहर लगने के बाद कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी कोटे से कम से कम तीन नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. जबकि जदयू कोटे से दो चेहरों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. बता दें, नीतीश सरकार की कैबिनेट में फिलहाल अभी मंत्रियों की संख्या 30 है. जबकि 6 पद खाली हैं. वर्तमान समय में बीजेपी से 15, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय कोटे से मंत्री हैं. ऐसे जानकारी यह भी मिल रही है कि भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह को भी मंत्री का ताज मिल सकता है।




