
राजेश्वर गुप्ता, मोतिहारी
मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में दो दिवसीय ‘सौर्य वेदनम उत्सव’ का आगाज हो गया है। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सांसद राधामोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारे सैनिक हर मौसम में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सेना के शौर्य को सम्मान देने की प्रेरणा देते हैं। तीनों सेनाओं की यह प्रदर्शनी उनके पराक्रम की मिसाल है।
युवाओं के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम
सांसद राधामोहन सिंह ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। कार्यक्रम में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने अपना पराक्रम दिखाया। सेना के जवानों ने एयर ग्लाइडिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने मार्च पास्ट कर अतिथियों का अभिवादन किया। साथ ही आधुनिक सैन्य हथियारों और तकनीक की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस दो दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना की कार्यप्रणाली से परिचित कराना है। साथ ही उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। पूरे जिले की नजरें इस भव्य आयोजन पर टिकी हैं, जहां सेना की आधुनिक शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है।

खबरें विस्तार से
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के गांधी मैदान में एक्स आर्मी के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया गया जिसमें सेना के ब्रिगेडियर ,डीजी के साथ-साथ तमाम बड़े अधिकारी की मौजूद रहे। वहीं संसदीय रक्षा समिति के अध्यक्ष और सांसद राधा मोहन सिंह ने इस मेले का उद्घाटन किया साथ ही लगभग 25 एक्स आर्मी के जवानों को नौकरी के लिए अनुबंध किया ।इस जॉब फेयर के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिले में तकरीबन 8हजार आर्मी मैन है जिनके विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में नौकरी देने को लेकर एक बड़ी पहल की जा रही है पूर्व -मध्य भारत के सेना के डीजी पदम् सिंह शेखावत ने कहा कि जॉब फेयर के माध्यम से पूर्व सैनिकों को बड़ा सम्मान दिया जा रहा है ……विभाग भी लगातार पूर्व सैनिकों के लिए लगातार कई तरह की योजनाएं चल रही है…… और इस जॉब फेयर के माध्यम से काफी संख्या में पूर्व फौजियों को नौकरी भी दी जाएगी ….. सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि इस जॉब फेयर के माध्यम से पूर्व सैनिकों को नौकरी दी जा रही है देश सेवा के बाद एक बार फिर विभिन्न कंपनियों में अपनी सेवा बेहतर तरीके से दे सके इसी को लेकर इस मेले का आयोजन किया गया है वही आने वाले समय में एक आर्मी के लिए लगातार सरकार और योजनाएं चलाएगी ताकि उनको विशेष फायदा मिल सके।
मोतिहारी से राजेश्वर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट






