मॉरीशस ने PM मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, प्रधानमंत्री बोले- ये हमारे ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक

संतोष राज पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ दिया गया. यह सम्मान पाने वाले वो पहले भारतीय पीएम हैं. पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक बताया.

मॉरीशस ने PM मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, प्रधानमंत्री बोले- ये हमारे ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक

पीएम मोदी दो दिवसीय मॉरीशस दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन मंगलवार को उन्होंने वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के लिए अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ की घोषणा की है. ये सम्मान पाने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले भारतीय हैं. ये किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

मॉरीशस में मिले सम्मान पर पीएम मोदी ने कहा, मॉरीशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है. मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं. ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है. ये उन भारतीयों का सम्मान है, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की खूब सेवा की.

हम सब एक परिवार ही तो हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं जब भी मॉरीशस आता हूं तो लगता है कि अपनों के बीच ही आया हूं. यहां की मिट्टी में कितने ही हिंदुस्तानियों का, हमारे पुरखों का खून पसीना मिला हुआ है. हम सब एक परिवार ही तो हैं. 10 साल पहले जब आज की ही तारीख को मैं मॉरीशस आया था उस साल होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी.

तब मैं भगवा की उमंग लेकर आया था

पीएम ने कहा, तब मैं भारत से भगवा की उमंग अपने साथ लेकर आया था. इस बार मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा. मॉरीशस के अनेक परिवार अभी-अभी महाकुंभ में भी होकर आए हैं. दुनिया को हैरानी हो रही है. मानव इतिहास का ये विश्व का सबसे बड़ा समागम था. 65-66 करोड़ लोग इसमें पहुंचे थे. मैं महाकुंभ के समय का ही संगम का पावन जल लेकर आया हूं, जिसे यहां कल गंगा तालाब को अर्पित किया जाएगा.

अपने साथ ‘फगुवा’ की खुशी लेकर आया : पीएम मोदी

भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं 10 साल पहले इसी दिन मॉरीशस आया था. यह होली के एक सप्ताह बाद था और मैं अपने साथ ‘फगुवा’ की खुशी लेकर आया हूं. इस बार मैं होली के रंगों को अपने साथ भारत लेकर जाऊंगा.”

Related Posts

अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं दी

मुज़फ्फरपुर द सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर नाथ पांडेय ने सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द्र, शांति और समता के…

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया

इस्लामाबाद पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर उसे हाईजैक कर लिया। BLA ने बयान जारी कर बताया कि 182 पैसेंजर्स को बंधक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *