
पटना
बिहार के पत्रकारिता जगत में एक नाम, जिसने राज्य में डिजिटल मीडिया को एक नई पहचान दी—ज्ञानेश्वर वात्सायन। लाइव सिटीज के संस्थापक और बिहार में डिजिटल क्रांति के जनक माने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर वात्सायन को बिहार इंटेलेक्चुअल फोरम ने बिहार केसरी सम्मान 2025 से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष दिया जाता है।

आज यह गौरवशाली क्षण तब और भी ऐतिहासिक बन गया जब जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा ने खुद ज्ञानेश्वर जी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया। यह न केवल उनकी पत्रकारिता के प्रति समर्पण और निडर रिपोर्टिंग का प्रमाण है, बल्कि बिहार में डिजिटल मीडिया के विस्तार में उनके योगदान का भी सम्मान है।
इस मौके पर योगगुरु पद्मश्री स्वामी निरंजनानंद सरस्वती, सुपर 30 फेम पद्मश्री आनंद कुमार, प्रख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विकास सिंह, महावीर कैंसर संस्थान की डॉ. मनीषा सिंह, Aristo Pharma के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश शर्मा उर्फ भोला शर्मा, IGIMS के निदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा, पूर्व IPS आनंद मिश्रा, सायन कुणाल और बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय को भी यह सम्मान मिला।

ज्ञानेश्वर वात्सायन जी का यह सम्मान बिहार की पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया की ताकत को और मजबूती देता है। उनकी निडर सोच, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और बिहार को डिजिटल युग में अग्रणी बनाने की कोशिशों को सलाम!







