
पटना
बिहार के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट समेत अन्य 11925 पदों पर बहाली पर अपडेट आया है। इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) को सूचना भेज दी गई है। वहां से अनुशंसा प्राप्त होते ही नियमित नियुक्ति कर दी जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा फार्मासिस्ट, एक्स-रे, ईसीजी टेक्निशियन, लैब टेक्नीशियन, ओटी सहायक, ड्रेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान सीपीआई एमएलसी प्रो. संजय कुमार सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी।
राज्य के बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य विभाग की इस बहाली का इंतजार है। पिछले दिनों डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऑर्गेनाइजेशन छात्रसंघ ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर फार्मासिस्ट बहाली का विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित कराने की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके अलावा ड्रेसर के 3326 पद शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग से विभिन्न पदों पर भर्ती की अधियाचना मिलने के बाद बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने इन पदों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया है। यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। जल्द ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी होने की संभावना है।







