
कोलकाता
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में दिल्ली वाला वह दांव चल दिया है, जिसके जरिए उसने अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी थी. दरअसल, दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ अपने दिग्गज नेता प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारकर सारा खेल पलट दिया था. पार्टी ऐसा ही कुछ अब बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ करने जा रही है.
पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी को हरा चुके विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी अब ममता बनर्जी के गृह क्षेत्र और उनकी विधानसभा से लड़ने का मन बना रहे हैं… शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि 2026 में ममता केजरीवाल की तरह हार जायेंगी और वे भवानीपुर से लड़ेंगे और हराएंगे.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ममता बनर्जी कोलकाता के भवानीपुर से विधायक रही हैं, गत चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने था जहां बहुत कम अंतर से शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हारी थीं जिसे लेकर कोर्ट में मामला भी चल रहा है.
होली से पहले डांडिया खेलती नजर आईं सीएम ममता बनर्जी, कहा-किसी की मत सुनिए…
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में गुजराती और पंजाबी वोटर हैं जो अक्सर टीएमसी के साथ रहते हैं, शुभेंदु की चुनौती के बीच आज ममता बनर्जी होली मिलन के एक कार्यक्रम में पहले तो डांडिया खेलती नज़र आईं, फिर सिखों के साथ भंगड़े में भी शामिल हुईं…
बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा, “आपको भवानीपुर में हराऊंगा, और पांच साल हारने का पीड़ा का बोझ उठाना होगा…”
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा, “शुभेंदु अधिकारी अगर भवानीपुर से लड़ने का दल के पास प्रस्ताव भेजते हैं, तो हम अवश्य ये प्रस्ताव स्वीकार करेंगे, ये मेरा भी विश्वास है कि शुभेंदु बाबू अगर भवानीपुर से ममता बनर्जी के खिलाफ़ चुनाव लड़ेंगे तो अवश्य ही जीत जाएंगे.”
टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष ने कहा, “शुभेंदु अधिकारी को कालीघाट मंदिर के सामने बंधे बकरे की तरह भवानीपुर भेज रहे हैं सुकांत मजुमदार, सुकांत या जो भी बीजेपी के नेता शुभेंदु को भवानीपुर भेज रहे हैं मानिये उन्हें कालीघाट के बली के बकरे की तरह बली के लिए भेज रहे हैं. चैलेंज के लिए नहीं.”





